खेल खिलाड़ी

वाराणसी के शिवदयाल यादव को हराकर प्रयागराज के अब्दुल रहमान कैरण चैम्पियन बने

चुनार(मिर्जापुर)। 
पहली बार फाइनल में पंहुचे वाराणसी के  शिवदयाल यादव को फाइनल  मैच में अपने बेहतरीन खेल से दो सेटों में सीधे सेटों में 25=8, 25=7 से हराकर प्रदेश के नम्बर वन खिलाड़ी प्रयागराज के अब्दुल रहमान यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट  के चैम्पियन बन गये।
   उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन और जिला कैरम एसोसिएशन मीरजापुर के संयुक्त तत्वाधान में चल रही उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट 2021 के अन्तर्गत डॉ सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी के टैगोर हाल में रविवार को  सेमीफाइनल, फाइनल मैचों में वाराणसी के शिवदयाल यादव ने प्रयाग राज के मोहम्मद शानू को 15=12,5=31 और 25=8 से, प्रयागराज के अब्दुल रहमान ने मुरादाबाद के शहजाद को 20=13, 25=7 से हराकर फाइनल में शानदार  प्रवेश किया।
इससे पूर्व खेले गये क्वार्टर फाइनल मैचों में प्रयागराज के अब्दुल रहमान ने झांसी के पद्मसौरभ सिंहानियां को 14=25, 25=4 से, वाराणसी के शिवदयाल यादव ने मुरादाबाद के मोहम्मद ईमरान को 25=5, 13=21और 21=5 से, प्रयागराज के ही मोहम्मद  शानू ने लखनऊ के मोहम्मद आरिफ को 14=20, 25=14 और 10=18 से तथा  शहजाद मुरादाबाद ने कानपुर के उमर तनवीर को 15=25, 25=11 और 12=21 से पराजित करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता के अन्तिम आठ में स्थान बनाने वाले  खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विधान परिषद के सदस्य लक्ष्मणाचार्य विशिष्ट  अतिथि काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, डाॅ तेजबली सिंह चेयरमैन सविता मेमोरियल अकादमी, सतीश रघुवंशी, वेद प्रकाश प्रधानाचार्य ने ट्राफी और प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष और आल इंडिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने किया।
अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव और उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन सरदार रणवीर सिंह ने व प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रधान निर्णायक एन0 के0 जायसवाल ने और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह ने तथा  धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर सह आयोजक गुरप्रीत सिंह शम्मी, उप प्रधान निर्णायक एस0 के0 श्रीवास्तव, पंकज अग्रवाल, विरेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश  कुमार सिंह, ज्योति प्रकाश सिंह, डा0 मनोज श्रीवास्तव, रामलखन सिंह, अश्वनी चक्रवाल, रवि आर्या, प्रशान्त कुमार, प्रसाद, झुनझुन गुप्ता, विनोद यादव, अंजलि केशरी, मन्तसा दीपाली यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!