कोरोना टीकाकरण न कराने वाले छात्र छात्राएं नहीं ले सकेंगे आफलाइन क्लास: ईं० विवेक बरनवाल
० नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर 9 एवं 10 जनवरी को सेमफोर्ड स्कूल में
मिर्जापुर।
सीबीएसई और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर के सेमफोर्ड स्कूल बसही मिर्जापुर के तत्वावधान में निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन 9 एवं 10 जनवरी को प्रात: दस बजे से सायं चार बजे तक स्कूल प्रांगण में किया गया है।
यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर विवेक बरनवाल ने बताया कि इस शिविर में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी अथवा जिनकी आयु 15 से 18 वर्ष है, वह लोग कोरोना का टीकाकरण करा सकते हैं। श्री बरनवाल ने बताया कि विद्यार्थी अपने साथ अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य लाएं, इसके साथ ही टीकाकरण के पूर्व पर्याप्त आहार ग्रहण कर लें और यह जान लें कि बिना मास्क के स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अतः मास्क लगाकर के ही टीकाकरण शिविर में आएं। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2022 के बाद जब भी ऑफलाइन कक्षाएं संचालित होंगी, तो उन्हीं विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जिनका कोरोना कीटीकाकरण हो चुका होगा।