विधानसभा चुनाव 2022

आदर्श आचार संहिता लागू: प्रशासन आया हरकत में, हटवाया गया बैनर होर्डिंग और फाड़े गये पोस्टर

० जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं नगर में भ्रमण हटवाया बैनर, पोस्ट व होग्र्डिस

मीरजापुर।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद में चुनाव आदर्श आचार सहिंता लगने के तत्काल सांय लगभग 7ः30 बजे तक नगर में भ्रमण कर लगाये गये बैनर, पोस्टर को हटवाना प्रारम्भ किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहित लगते ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सभी जिला मजिस्ट्रेटो, नगर पालिका के अधिकारियों, पंचायत राज विभाग के अधिकारियो को निर्देशित कर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रचार सामाग्रियों एवं राजनैतिक दलो के द्वारा लगाये गये होग्र्डिस बैनर, फ्लैक्स, पम्पलेट, पोस्टर आदि को तत्काल हटाने का निर्देश दिया।

जिसके क्रम में सम्बन्धित अधिकारियो द्वारा कलेक्ट्रेट, रमईपट्टी मार्ग, पुलिस लाइन मार्ग, पेट्रेाल पम्प तिराहा अस्पताल रोड, घटांघर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी लगाये बैनर, पोस्टर हटवाने का कार्य शुरू किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने भरूहना, बथुआ तिराहा, कमिश्नरी रोड पर स्वयं भ्रमण कर बैनर पोस्ट को हटवाने का कार्य किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सिटी श्री प्रभात राय, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर चन्द्रभान सिंह, डिप्टी कलेक्ट्रर अश्वनी कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर ओम प्रकाश अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!