विधानसभा चुनाव 2022

संघ के सोहन लाल श्रीमाली: 105 गांवों में कर चुके रात्रि प्रवास, 102 गांवों में बाटी चोखा कार्यक्रम

0 बाटी चोखा कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग से हुए
0 एक जून से बिना रुके-बिना थके मझवां विधानसभा में नियमित भ्रमण 
0 42 वर्ष तक संघ में साधना की, लखनऊ में जुलाई में ली सदस्यता
मिर्जापुर। 
     भाजपा के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बिना रुके बिना थके 42 वर्षों तक मुख्य शिक्षक से लेकर प्रांत पदाधिकारी के बतौर विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाले विंध्याचल निवासी सोहनलाल श्रीमाली विगत 3 वर्षों से मझवा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटे हैं। 1 जून से अब तक विधानसभा के 105 गांवों में मतदाताओं के यहां रात्रि प्रवास कर चुके हैं। 102 गांवों में बाटी चोखा का प्रोग्राम जो कि संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किये गये, उनमें प्रतिभाग कर चुके हैं। खासबात यह कि बाटी चोखा के ये कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग से हुए और सोहनलाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
     उल्लेखनीय है कि जनपद के एक एक गांव में स्वयंसेवकों से जुड़े सोहनलाल ने महज छह माह पूर्व संघ कार्य से मुक्ति ले, लंबे काफिले के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी। वहां है लौटने के बाद सोहन लाल युद्धस्तर पर बिना रुके थके लगातार विधानसभा एक एक गांव में छप्पर खप्पड  से लेकर गांव की गलियों और खेत खलिहानों में पहूंचाकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के संग भाजपा सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते आ रहे हैं।
    विंध्य न्यूज से बातचीत के दौरान सोहनलाल श्रीमाली ने बताया कि मातृ संगठन के निर्देश का पालन कर रहा हूं। गगन कहे विजयी भव के संकल्प के साथ जन जन के मन से जुड़ चुका हूं, यदि शीर्ष नेतृत्व ने मौका दिया तो निश्चित जनता जनार्दन का पूरा सहयोग हमें मिलेगा।  मझवां विधानसभा हमारी आस्था और श्रद्धा का केंद्र है, इसकी दशा और दिशा दोनों बदलने हेतु जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन सरोकार के हर एक मुद्दे पर हमारा विकास का लक्ष्य होगा और बिना रुके बिना थके जनता जनार्दन की सेवा में तत्पर होऊंगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!