0 जरूरतमंदों को मिला कंबल
मड़िहान।
रुद्रकाशी फार्मर्स प्रोड्यूसर व बजरंग जनसेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को मड़िहान तहसील के देवरी कला गांव स्थित कैम्प में किसानों को दो गुनी आय का मूल मंत्र दिया गया।प्रेषिडेन्ट आईबी सिंह ने नई तकनीक गोबर की खाद से भूमि को कैसे उपजाऊ बनाया जाय इस पर विस्तृत जानकारी दी गयी।जैविक खेती से किसानों को आमदनी बढ़ाने का मूल मंत्र दिया गया।ऑर्गेनिक खेतों की पैदावार का उचित मूल्य किसान प्राप्त कर सकता है।कश्मीरी एप्पल बैर के बारे में बताया गया कि बार बार बीज के खर्च से किसान बच सकेगा।साथ ही चार से छः लाख रुपये प्रति हेक्टेयर बचत होगी।कार्यक्रम के अंत मे जरूरतमंद बृद्ध असहायों को कंबल वितरण किया गया।शीतलहर में ठंढ से बचाव के लिए एक सौ पचास गरीबों को जाड़े का सहारा मिलने से बढ़कर पुनीत कार्य नही हो सकता।इस मौके पर ग्राम प्रधान अखिलेश्वर पाण्डेय, समाजसेवी पंकज कुमार पाण्डेय, एफपीसी के निदेशक सूर्यबली सिंह और ओम प्रकाश दूबे, लाल बहादुर, कलनी, मलावती, जोहरा, आसमां, शबनम, पूनम, जोखन, बिजेंद्र पाल, लालजी सोनकर, सुदामा, धनवंती, नजमून, जियावन, गुड़िया,अशोक, सरजू, बित्तन आदि लोग उपस्थित रहे।