जन सरोकार

ग्राम पंचायत की बेहतरी के हर संभव प्रयास कर रहे खोराडीह ग्राम प्रधान महेश प्रसाद

० ई श्रम कार्ड, 39 आयुष्मान कार्ड और
161 लेबर कार्ड बनवाने के साथ ही पेयजल प्रकाश पर फोकस
राजगढ़(मिर्जापुर)। 
राजगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत खोराडीह में ग्राम प्रधान महेश प्रसाद जनमानस के हर समस्या के निराकरण के लिए तत्पर हैं। गांव मे जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन सरोकार से जुड़ी रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और प्रकाश सबके लिए लगातार काम कर रहे है।   लगातार तीसरे दिन मंगलवार को पंचायत भवन पर कैम्प लगवाकर 30 ई श्रम कार्ड, 39 आयुष्मान कार्ड और
161 लेबर कार्ड भी बनवाया गया।
महेश प्रसाद प्रधान खोराडीह ने बताया कि ग्राम पंचायत  के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, तिराहों, चौराहों घनी बस्तीयों में ग्राम पंचायत की ओर से स्ट्रीट लाइट लगवाएं जा रहें हैं। खोराडीह मेन गेट, खोराडीह कोहगड़वा तालाब, खोराडीह मुसलमान बस्ती छांगूर अली के घर के पास,
खोराडीह तिराहा (नित्यानंद सिंह के दुकान के पास), खोराडीह बहिरा तालाब के पास मोड़ पर, खोराडीह हरिजन बस्ती (अम्बेडकर बाबा) प्रेम चमार के घर के पास, खोराडीह हरिजन बस्ती (शीतला माता) रामा चमार के घर के पास, खोराडीह निविया बॉर्डर काली माता मंदिर के पास, खोराडीह मधुपुर मार्ग बेचन जायसवाल के दुकान के पास चौराहे पर, खोराडीह मुख्य आदिवासी बस्ती बजरंग बली मंदिर के पास, खोराडीह मुख्य आदिवासी बस्ती मेअशोक मिश्रा के घर के पास, खोराडीह मुख्य आदिवासी बस्ती मिश्री कोल के घर के पास (हैण्डपम्प /स्नानगृह), खोराडीह मुख्य बस्ती राम प्रसाद कोल / ब्यायामशाला के पास, अचलपुर बस्ती एनम सेंटर किशोरी गुप्ता के घर के पास, अचलपुर बस्ती सामुदायिक शौचालय के पास, अचलपुर हरिजन बस्ती हिरालाल के दुकान के पास पुल पर, अचलपुर यादव बस्ती महेश यादव के घर के पास चौराहे पर, खोराडीह सोनकर बस्ती प्रदीप सोनकर के घर के पास आरसीसी रोड, नैपूरवा बस्ती तिराहा सुभाष यादव के घर के पास स्ट्रीट लाइट लगाए जा चुके हैं। शेष इसी के क्रम में आगे कार्य प्रगति पर हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!