जमुई (मिर्जापुर)।
चुनार तहसील क्षेत्र के तम्मनपट्टी के कोटेदार द्वारा गामीणो को आवश्यक सामग्री का वितरण नही किया जा रहा है। आक्ररोषित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा पिछले माह दिसंबर में गिने-चुने लोगों को राशन सामग्री के साथ तेल का वितरण किया गया और गांव के काफी लोगों को तेल न देने का आरोप है। वहीं कोटेदार द्वारा कहा गया था कि जिसको दिसंबर में तेल नहीं दिया गया है उसे जनवरी 2022 में दो पैकेट तेल दिया जाएगा। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कोटेदार पर आरोप लगाया कि कोटेदार बिल्कुल मनमानी कर रहा है, जो हम ग्रामवासियों के लिए ठीक नहीं है, कोटेदार द्वारा राशन के साथ चना, नमक व तेल वितरण जनवरी के साथ दिसंबर माह का भी नहीं मिला तो हम ग्रामवासी तहसील दिवस शिकायत करते हुए जिले से प्रदेश स्तर तक शिकायत करेंगे। विरोध प्रदशर्न में महेश, हसीना बेगम, संदीप, पंचदेव उर्फ पंचू, सरोज, लक्ष्मण, दुर्गा प्रसाद, उज्जवल श्रीवास्तव, सजीवन, मुमताज, संतोष, अनीता, अमरनाथ, प्रवीण गुप्ता, सत्यदेव, दिलीप कुमार, गिरजा, श्यामसुंदर, कुसुम देवी, गणेश गुप्ता, संतलाल, अजय प्रजापति, रेखा गुप्ता, आशिक, हरिंदर, रामसागर, लालमनि, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, इंद्रावती, मीरा, वीरेंद्र, सुनीता, चंदा, रामरति, मीरा विश्वकर्मा इत्यादि के साथ सैकड़ों ग्रामवासी आक्रोशित होकर उपस्थित थे।