अहरौरा (मिर्जापुर)।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को नक्सल प्रभावित तीनों जनपदों की बैठक अहरौरा थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्री ने कहाकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस हर पल मुस्तैद रहे। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कांबिंग किया जाए। नक्सल प्रभावित गांव में विशेष नजर रखी जाए।
बैठक में बार्डर क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, क्षेत्राधिकारी चुनार, थानाध्यक्ष जमालपुर, प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।