मिर्जापुर।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन युवा टीम द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के संकट मोचन मंदिर पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन मंदिर परिसर में भोग लगा कर किया एवं युवा जिलाध्यक्ष रजनीकांत राय ने खिचड़ी के महत्व को बताया कि मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने के अपना एक अलग महत्व है। इसलिए कहीं-कहीं मकर संक्रांति को ‘खिचड़ी’ के नाम से जाना जाता है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य भगवान उत्तरायण होते हैं कार्यक्रम दौरान श्रद्धालुओं, दर्शनर्थियों एवं राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया एवं कार्यक्रम की सराहना की।
संगठन के जिला महामंत्री युवा रवि गुप्ता ने बताया कि प्रतिमाह युवा टीम द्वारा कुछ न कुछ रचनात्मक कार्य होते रहते हैं इसी कड़ी में ठंड में घाटों पर चाय वितरण एवं मकर संक्रांति पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है। जिला अध्यक्ष उदयचंद्र गुप्ता ने नगर वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि भगवान भास्कर से हम कामना करते हैं कि सामाजिक समरसता के महापर्व मकर संक्रांति पर कोरोना की महामारी से समस्त विश्व को निजात मिले।
इस अवसर पर युवा जिला उपाध्यक्ष आशुतोष केसरवानी, शुभम साहू, अमन जयसवाल, सरफराज अहमद, संगठन मंत्री अनूप गुप्ता, युवा जिला मंत्री अभिनव विश्वकर्मा, फरीद कमर, अभिलाष श्रीवास्तव, राजन यादव, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज सेठ, अभिषेक अग्रहरी, हुकुमचंद मौर्य, राजन गुप्ता, शुभम गुप्ता, नितेश सिंह, डाo मनोज अग्रहरि, अभिषेक साहू, अखिलेश अग्रहरि, जयप्रकाश केसरी, सत्यनारायण कसेरा, मानस अग्रहरि, उज्जवल केसरी, कमलेश मौर्य, एडo अभिनव साहू, सौरव यादव, विजय गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।