० सोमवार को अमन ने अखिलेश यादव को पत्र लिख हक अधिकार छिनने का लगाया था आरोप
० कृष्णा ने दी सफाई- नाम काटने का किसी को राइट नहीं
मिर्जापुर। अपना दल कमेरावादी पार्टी की मुखिया कृष्णा पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे हमारी पार्टी सपा का समर्थन कर रही है। पत्रकारों से बात करते हुए वो अच नक भावुक हो गयी और कहाकि उनके परिवार में आज जो कुछ भी चल रहा है, उसके पीछे बीजेपी और उनके दामाद आशीष पटेल है। कहाकि सोनेलाल पटेल की प्रॉपर्टी में हो रहे विवाद में अमन पटेल को मोहरा बनाया जा रहा है और समय आने पर बेटी अमन को भी पता चल जाएगा। आरोप लगाया कि आशीष पटेल की इससे घटिया हरकत क्या है सकती है कि पटेल साहब के निधन के बाद घर पर बाडी भी नही आयी थी और आशीष ने हमारे घर और बिजनेस दोनो पर ताला डाल दिया था।
साथ ही कहाकि हमने अनुप्रिया को उंगली पकड़कर चलना सिखाया, विधायक, सांसद हमने बनाया। साथ ही अपने दामाद आशीष को कहाकि हमारे घर के विवाद में हस्तक्षेप करने का हक आशीष को नहीं है। बता दें कि कल ही अमन पटेल ने अखिलेश यादव को भावुक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने हक और अधिकार छीनने की बात कही थी। लेकिन इस पर सफाई देते हुए कृष्णा पटेल ने कहा कि चारो लोगो का नाम उसमे है, किसी का नाम काटा नहींं गया है और यह राइट किसी को है भी नहीं। हां, जितना अमन को पढ़ाया जा रहा है, बताया जा रहा है वह उतना ही समझ रही है।