पेड़ से टकराए बाइक सवार: एक की मौत, दूसरा गंभीर
चुनार कोतवाली क्षेत्र के मच्छरमर्रा मोड़ के पास शनिवार को देर रात दो बाइक सवार सामने से आ रही कार से बचने के चक्कर में असंतुलित होकर इमली के पेड़ में मारी टक्कर एक की मौत दूसरा बाल बाल बचा।
जानकारी के अनुसार अनुराग सिंह पुत्र सभाजीत सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी इटहा थाना बड़ागांव वाराणसी अपने दोस्त अतुल सिंह के साथ शनिवार को छत्तीसगढ़ स्थित आश्रम पर अलार्म जी महाराज का दर्शन करने के लिए आए थे जो देर शाम को वापस होते समय चकगंभीरा पुलिस चौकी के पास उक्त मोड़ पर सामने से आ रही कार की रोशनी से चकाचौध हो असंतुलित होकर इमली के पेड़ में जा टकराए जिससे अनुराग को गंभीर चोटे आई वही साथी अतुल बाल बाल बच गया घायल को साथी ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चचेरी मोड़ ले गए जहा चिकित्सको ने घायल को मृत घोषित कर दिया साथी ने इसकी सूचना चुनार पुलिस को देते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दिया । सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा वही घटना की जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए । मृतक चार भाई छोटा था तथा पीसीएस प्री का परीक्षा पास कर चुका था अनुराग की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
गांव में फैली गंदगी से लोगों का निकलना दुभर
राजगढ़।
स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के पतेरी ग्राम पंचायत में बस्ती के बीच से गुजरने वाली जर्जर सड़क पर पानी भरने व गंदगी फैलने से बस्ती वालों का निकलना दूभर हो गया है। बस्ती के लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी से सड़क को दुरूस्त कराने व सफाई कराने की मांग किया है।
ग्राम प्रधानों की उदासीनता से गांव की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं।जिससे ग्रामीण सड़कों पर गंदगी,कीचड़ व पानी भरा हुआ है। विकासखंड के पतेरी गांव के बीच से गुजरने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क के दोनों तरफ घनी बस्ती होने के वावजूद पानी निकासी की व्यवस्था नही की गई है।जिससे सड़क पर पानी भरा हुआ है।सड़क पर भरे हुए पानी में सड़ रही गंदगी से दुर्गंध युक्त वातावरण बना हुआ है। वहीं कीचड़ में तब्दील हो चुकी सड़क से बस्ती के लोग परेशान हैं। तो कूड़ा कचरे में पलने वाले संक्रामक बीमारियों को पैदा करने वाले मच्छर लोगों के लिए मुसीबत बने हुए। पानी भरे कीचड़ युक्त सड़क से गुजरना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है।इस मार्ग से पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल व साइकिल सवार फिसल कर गिर रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गांव में साफ सफाई व कीचड़ युक्त पानी भरे सड़क से छुटकारा दिलाने की मांग किए हैं।
अभिकर्ताओं का हुआ सम्मान
सीखड़ भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले जांबाज अभिकर्ताओं का विकास अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह के पूरी टीम का अभिकर्ता सम्मान समारोह में जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर कोर्ट ऑफ द टेबल (COT) 2022 के दो अभिकर्ता रघुबर प्रसाद मौर्य तथा संतोष कुमार मौर्य एवं मिलियन डॉलर राउंड टेबल (MDRT) 2022 के मेंबर बनने पर तेज नारायण सिंह, ऋषभ सिंह, हौसला प्रसाद, अनूप कुमार श्रीवास्तव, मनोज यादव, राजकुमार सेठ, पंचदेव पटेल को अर्हता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे वाराणसी मंडल में हमारे शाखा के ऊर्जावान विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह बधाई के पात्र हैं। जिनके पास 7 एमडीआरटी एवं दो सीओटी मेंबर की अर्हता प्राप्त किए हैं यह बहुत बड़ी सफलता की बात है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एलआईसी का कार्य कठिन है तभी करने योग्य है। उन्होंने कहाकि जो अभिकर्ता सफल हुए हैं वह निश्चित ही करोना कॉल में कोविड नियमों का पालन करते हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान किया तब जाकर 2022 की अर्हता पूरी की है।
उन्होंने अन्य मंचासीन अतिथियों के साथ अर्हता प्राप्त अभिकर्ताओं का अंगवस्त्रम मेमोंटो व अन्य सामग्री सहित सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक अरुण बरूई, विकास अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह, लवकुश कुमार, सुरेश श्रीवास्तव, राकेश यादव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यकर्ता की मौत से शोक की लहर
मड़िहान तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गुलालपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला मंत्री 23 वर्षीय राहुल दुबे पुत्र जटा शंकर दुबे शनिवार की देर रात अचानक बिगड़ी तबीयत के कारण मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि राहुल दुबे भाजपा पार्टी के लिए एक सक्रिय कार्यकर्ता तथा भारतीय जनता पार्टी के युवा जिला मंत्री का पद मिलने पर अपना सारा समय पार्टी के हित एवम उसके विकास में लगाकर उसके लिए जीवन जिये। पिता जटाशंकर दुबे ने बताया कि शनिवार की देर शाम राहुल दुबे को अचानक सर में दर्द उठा उसी समय पेशाब करने के लिए बाहर गए हुए थे कि अंदर आते ही जमीन पर गिर गए जब तक उनको अस्पताल लेकर पहुंचा जाता की रास्ते में ही राहुल दुबे ने अंतिम सांस ली तत्पश्चात उनके शव को घर पर लाया गया।जहा उनको देखने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की कतार लग गयी।परिजनों ने बिना पीएम कराए ही शव का दाह संस्कार कर दिया।
नेशनल हाई-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा:आमने-सामने से हाइवा और ट्रक के टक्कर में एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल
ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बबुउरा भैरो दयाल ओवर ब्रिज पर ट्रक और हाईवा के आमने-सामने से टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दूसरे ट्रक का चालक धीरज प्रसाद द्विवेदी 46 गंभीर रूप से घायल हो गया।बरौंधा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मौके पर पहुंचे बरौंधा चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव हाईवा में फंसे मृत ड्राइवर को क्रेन से बाहर निकलवा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं। घटना 2:30 बजे दिन की है।जानकारी के अनुसार नागेश्वर प्रसाद तिवारी उम्र 35 वर्ष ग्राम कुनझुम थाना बहरी जिला सीधी मध्य प्रदेश प्रयागराज से हाईवा ट्रक लेकर मऊगंज रीवा गिट्टी लादने के लिए जा रहा था कि विपरीत दिशा से मध्य प्रदेश के बेला फैक्ट्री से सीमेंट लादकर ओबरा के लिए जा रहा ट्रक दोनों मेंआमने सामने से टक्कर हो गया। जिससे नागेश्वर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का चालक धीरज प्रसाद द्विवेदी उम्र 46 वर्ष ग्राम इटावा अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया।बताते चलें कि बबुरा भैरो दयाल स्थित केसरवानी फिलिंग पंप पर उधारी खाता से तेल लेने के लिए मध्यप्रदेश की ओर से आ रहा ट्रक नर्सरी मोड़ के पास टोल प्लाजा से विपरीत दिशा में हो गया। जिसके चलते ओवर ब्रिज पर पहुंचते-पहुंचते दोनो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए। इसी स्थान पर पूर्व में भी दो ट्रकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई थी।जिसमें भी एक की दर्दनाक मौत हो गई थी। स्थानी ग्रामीणों के अनुसार नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान पंप के सामने रोड क्रासिंग न बनाए जाने के कारण पंप से तेल लेने के लिए लोगों को विपरीत दिशा से आना पड़ता है। लोगों का कहना है की यदि पंप के सामने क्रॉसिंग बना होता तो शायद दुर्घटना ना होती। मृतक अपने पीछे एक लड़का और पांच अबोध बच्चियों को छोड़ कर चलता बना काल के गाल में समाहित हो गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
निर्माणाधीन आयूर्वेद अस्पताल से पानी की टंकी पर चोरों ने किया हाथ साफ
हलिया।
विकास खंड के कोटा शिव प्रताप सिंह स्थित राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी अस्पताल निर्माणाधीन है शनिवार की रात पानी की टंकी चोरी हो गयी जिसकी सूचना तिलाव चौकी मे दे दी गयी है
विल्डिंग मे कार्यरत मिस्त्री शिवपूजन ने बताया की चौकी मे तहरीर दे कर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है दी गयी तहरीर में कहाँ है कि राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी अस्पताल का भवन निर्माणाधीन है भवन के कार्य मे लगाई गयी 1000 लीटर की पानी टंकी बीती रात चोरी हो गयी है इसके एक सप्ताह पुर्व मकान का पीलर ढालने के लिए रखा गया था जिसमे से 10 फर्मा भी चोरी हो गया था जिसकी तहरीर चौकी मे दी गई है जिस पर कोई कार्यवाही न होने से चोरों का हौसला बुलंद है जिस कारण भवन निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है
इस सम्बंध मे चौकी इंचार्ज तिलाव धर्म नारायण भार्गव ने बताया कि पानी के टंकी के चोरी की सूचना मिली है रात मे पुलिस पिकेट कराया कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
मारपीट में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
हलिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव निवासी एक महिला की तहरीर पर गाँव के ही तीन लोगों पर मार पीट का मुकदमा दर्ज किया गया है
स्थानीय गांव निवासी निशा पत्नी गोपाल ने थाने मे तहरीर देकर कहा है कि हमारे मकान के बगल बांस की बल्ली से बाउंड्री बनाई गयी थी आने जाने के लिए बगल कर दिया था जिसको लेकर गांव के ही लवकुश, रोहित ,भट्ट तीनों मिलकर लाठी डंडा से पिटाई कर दिए जिससे चोटे आई हैं बीच-बचाव करने गई सुनीता पत्नी रामलाल को भी चोटें आई हैं
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया है।
धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
राजगढ़।
क्षेत्र के ददरा बाजार स्थित एक नर्सिंग होम के परिसर में रविवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर नेता जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद पटेल जेडीयू युवा प्रदेश अध्यक्ष व बिहारी भोंसले भाई पटेल किसान कोर कमेटी अध्यक्ष ने किया। डॉ. अरविंद पटेल ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन आदर्शों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि हम सभी उनके मार्ग का अनुसरण करें। बिहारी भोंसले भाई ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था। इस दौरान अस्पताल परिसर में निःशुल्क दंत कैंप का आयोजन भी किया गया था। वहीं सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर नदिहार ग्राम प्रधान रवि शंकर पटेल शिवम पटेल, मनोज पटेल, हृदय नारायण सोनी, गुलाब भारती के साथ पंचायत भवन परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान डॉक्टर बी. पी. सिंह, अमरेश यादव, नंदलाल, बदरे आलम सहितआदि लोग मौजूद रहे।
नेता जी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया
कछवां (मीरजापुर)। स्थानीय क्षेत्र स्थित आही गांव में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओ ने जापान में रक्खी गयी अस्थी कलश मंगाकर उसका ससम्मान विसर्जन किया जाए। इसके पहले वक्ताओ ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया वही स्वतंत्रता आंदोलन में उनके त्याग पर चर्चा किया और कहा नेता जी का नारा था तूम मुझे खुन दो हम तुम्हे आजादी देंगे। 18 अगस्त 1945 को नेता जी की विमान दुर्घटना में मौत हो गयी उनके अस्थक कलश को जापान रिंकोजी बौद्ध मंदिर में रक्खा गया है।जिसे भारत मंगाकर विसर्जन किया जाए।इस मौके पर कमला प्रसाद शर्मा, शिवशंकर सिंह, खिलाड़ी सिंह, महंगू राम वर्मा, प्रदीप सिंह, सत्यनारायण कन्नौजिया, रामधनी निर्मल, राजकुमार शर्मा, सतीश मौर्या, वैभव शर्मा, अनील कुमार शर्मा समेत अन्य लोग भी रहे।
किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही
लहगंपुर/मिर्जापुर )। क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज गरज चमक के साथ हो रही बारिश शनिवार की सुबह से ही बुंदाबांदी शुरू हुई और रात में भी रूक रूक कर बारिश हुई रविवार की सुबह आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहा धुप भरी निकली पर शाम छः बजे से तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है किसानों के खेतों में इस समय सरसों मटर आलू की फसल पकने के करार है किसानों को फसल बर्बाद हो ने की आशंका सता रही है माघ के महीने में सावन भादो जैसी बारिश हो रही है क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है।
स्वर्गीय कालिका प्रसाद सिंह स्मारक अंतर्जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
लालगंज(मीरजापुर)। प्राथमिक पाठशाला बसकोप के प्रांगण में दो दिवसीय वालीबाल टूर्नामेंट स्वर्गीय जयनारायण द्विवेदी एवं स्वर्गीय कालिका प्रसाद सिंह स्मारक अंतर्जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। फाइनल टीम वाराणसी एवं बसकोप के बीच खेला गया जिसमें प्रथम पाली के खेल मे बाराणसी की टीम बिजेता हुई द्वितीय पारी शुरू होते ही वारिस शुरू होने के वजह से खेल फाईनल नही हो सका। यह रोमांचक खेल देखने के लिये भारी भीड बनी रही।
अंतर्जनपदीय जनपदीय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच रविवार को प्रयागराज जगतपुर एवं वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें एक पाली मे वाराणसी की टीम विजेता घोषित हुई ।इसके बाद मिर्जापुर एवं बसकोप के बीच दो पाली में खेला गया जिसके फाइनल बसकोप की टीम विजेता हुई। इसके बाद जगतपुर एवं इलाहाबाद के बीच खेला गया जिसमें जगतपुर विजेता घोषित हुई ।फाइनल मैच में बसकोप एवं वाराणसी की मैच खेला गया प्रथम पाली खेल मे बाराणसी की टीम बिजेता हुई। द्वितीय पाली का खेल शुरू होते ही वारिस शुरू होने के वजह से खेल फाईनल नही हो सका। बाराणसी टीम को ही बिजेता घोषित किया गया। वही द्वितीय बिजेता टीम बसकोप रहा । बालीबाल के रेफरी के रूप मे आर पी शुक्ला एवं कुवर बहादुर रहे।इस बालीबाल के आयोजक अमरेश चंद द्विवेदी ,काशी प्रसाद सिंह, सुरेश दूबे प्रधान, रहे इस अवसर पर बालीवाल टीम के अध्यक्ष भगवानदास, व्यवस्थापक ओम प्रकाश दुबे, प्रदीप पांडे,बृजेश पांडे , राजेंद्र सिंह यादव, शिव पूजन मिश्रा, सुरेश दूबे ,संतोष यादव , राजेन्द्र पटेल, सुरेश सिंह एड, पन्ना लाल सिंह एड, पूर्व बिधायक सूर्यभान, रामलोचन अम्बेड, नरेन्द्र सिंह, राधेश्याम, गया प्रसाद तिवारी, अमरनाथ पान्डेय आदि भारी संख्या मे खेल देखने के लिए भीड जमा रही।
महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया
इमिलिया चट्टी (मिर्जापुर)।
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत थानाध्यक्ष अहरौरा संजय सिंह, चौकी प्रभारी अहरौरा नगर, चौकी प्रभारी इमिलियाचट्टी मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत कस्बा अहरौरा, सहुवाइन का गोला, चौक बाजार, कटरा, मलाईपुरा कस्बा, नई बाजार, चकिया तिराहा, मदारपुर, खाजगीपुर, पैगम्बरपुर, चुनार चौराहा, जसवा, महुली, सोनपुर, रोसनहर, भगवती देई, सोनबरसा, इमिलियाचट्टी बाजार
में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए ।
फाइनल मैच में मेजबान टीम ने मैदान मार लिया
जिगना। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष्य मे क्षेत्र के अकोढ़ी गांव मे रविवार को संपन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मेजबान टीम ने मैदान मार लिया। आयोजकों की ओर से विजेता व उपजेता टीम के खिलाड़ियों को चमचमाती ट्राफी व नकद पुरस्कार दिया गया। बीते चार जनवरी से चल रही प्रतियोगिता मे कुल 21 टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फाइनल मैच मे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान विश्वजीत क्रिकेट क्लब अकोढ़ी ने निर्धारित दस ओवरों के मैच मे सात विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब मे खेलने उतरी श्रीराम क्रिकेट क्लब मिर्जापुर की टीम मात्र 86 रनों पर ही ढेर हो गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान पंकज तिवारी ने विजेता टीम को 21 हजार नकद व ट्राफी तथा उपजेता टीम को दस हजार नकद भेंट कर सम्मानित किया। विजेता टीम के शिवांग मिश्रा ने फाइनल मैच मे सात छक्के लगाए। पहले बैटिंग करते हुए 59 रन बनाए। साथ ही विपक्षी टीम के तीन विकेट भी झटक लिए। उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इस दौरान भारी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।
देवप्रकाश नारायण पाठक लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्यासी घोषित
सीखड़।
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय ने चुनार विधानसभा 398 से देव प्रकाश नारायण उर्फ रमेश पाठक पर विश्वाश जताते हुए प्रत्यासी बनाया है इसके लिए श्री पाठक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम प्रदेश ने हमे चुनार विधानसभा का प्रत्यासी बना कर जो दायित्व दिया है उसको पूरी निष्ठा ईमानदारी से निर्वहन करूंगा और क्षेत्र की जनता सेवा करने का मौका दी तो क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
रिवाल्वर लहराने वाले आरोपी पर केस दर्ज
चेतगंज। रिवाल्वर लहराने का वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने युवक व उसके बड़े भाई ग्राम प्रधान के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चील्ह थाना क्षेत्र के महंगीपुर गांव के संजय अग्रहरी नामक युवक ने एक प्रेम प्रपंच के मामले में रिवाल्वर लहराते हुए धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले को संज्ञान में लेते हुए चील्ह पुलिस ने युवक की तलाश कर रही है। घटना के संबंध में गांव निवासी राजाराम अग्रहरी के तहरीर पर चील्ह पुलिस ने रविवार की देर रात रिवाल्वर लहराने वाले युवक संजय अग्रहरि व उसके बड़े भाई दिनेश अग्रहरि ग्राम प्रधान महंगीपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर रिवाल्वर तथा आरोपी की तलाश कर रही है ।