राजगढ(मिर्जापुर)।
विकास खंड के ददरा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पर हुए एफआईआर के विरोध में प्रधानों ने बृहस्पतिवार को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन शौप कर कूटरचित तरीके से एफ आई आर दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग किये हैं। कहाकि प्रधानों की मांग न मांनने पर ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व अनशन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत ददरा में नाली की खुदाई में प्रधान पर मनरेगा मजदूरो के बजाय जेसीबी से कार्य कराने का आरोप लगाया गया है।जांचोपरांत मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर वीडियो शैलेश सिंह ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसके विरोध में प्रधानों ने बृहस्पतिवार को ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी शैलेश सिंह को ज्ञापन शौप कर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान रमेश यादव द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण कार्य में कुछ विपक्षियों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते रात के अंधेरे में जेसीबी चलाकर कूटरचित तरीके से सीसीटीवी फुटेज बनाया गया।जिसका हवाला देकर ग्राम प्रधान को फसाया जा रहा है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में ग्राम प्रधान मौके पर दिखाई नही दे रहे हैं। प्रधानों ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी व टीए की भी जिम्मेदारी होती है, जबकि अधिकारियों की उदासीनता से ग्राम विकास अधिकारी व टीए पर मुकदमा पंजीकृत नही कराया गया, जिससे नाराज ग्राम प्रधानों ने अधिकारियों पर भेद भाव का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान पर किये गए मुकदमा को वापस लेने की मांग की हैं। कहा कि मुकदमा वापस न होने पर प्रधान धरना प्रदर्शन व अनशन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष इंंश पटेल, महेश प्रसाद, रवि शंकर सिंह, आशीष जायसवाल, पूनम यादव, तारा देवी, सरिता सिंह, फूल कुमारी, राजकुमार, बाबुनन्दन यादव, नंदलाल यादव, सूरज सोनकर, मीरा देवी, ओम प्रकाश, बृजेश यादव, कमलेश कुमार पाल, भूपेंद्र सिंह, गुलाब मौर्य सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे।