रेल समाचार

एक्ट एप्रेंटिस के नवागत प्रशिक्षुओं के लिए ओरिएंटेशन शिविर का आयोजन

मिर्जापुर।
इसके अतिरिक्त रेल प्रशासन द्वारा कौशल विकास के क्रम में अपने संस्थानों में विभिन्न विषयों में अप्रेंटिस प्रशिक्षण कराया जाता है। इसी अनुक्रम में रेल भर्ती प्रकोष्ठ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा भी वर्ष 2020-21 के नोटिफिकेशन के तहत कुल 1499 (प्रयागराज मंडल -607, आगरा-285, झांसी मंडल-451, झांसी कारखाना- 156) का पैनल जारी किया गया है। इसी अनुक्रम में वर्ष  2021-22 का 1664 रिक्तियों का पैनल प्रक्रियाधीन है।
वर्ष 2020-21 के पैनल के अधिकांश प्रशिक्षु मंडलों में रिपोर्ट कर चुके हैं और विभिन्न ट्रेड में अप्रेटिस कर रहे अप्रेटिसो का मंडल के कार्मिक विभाग के तत्वावधान में ओरिएंटेशन शिविर का आयोजन किया गया है। इसके तहत सार्वजनिक रूप से एक्ट अप्रेटिस 1961 की  पूर्ण जानकारी प्रदान की गई एव प्रशिक्षुओ को प्रोत्साहित किया गया ,की वह  इस अप्रेटिस के माध्यम से अधिक से अधिक तकनीकी बारीकियो को सीखे। उनको बताया गया कि, इस प्रशिक्षण से उनके कार्य सम्बन्धित गुणवत्ता बढ़ेगी उनके लिये और अप्रेटिस करने के बाद रोजगार के विभिन्न विकल्प उपलब्ध होंगे। प्रशिक्षुओं की शंकाओं के निवारण के क्रम में उन्हें स्पष्ट किया गया कि इसके उपरांत रेलवे में भी नियुक्ति के अच्छे अवसर मिलते और उक्त प्रशिक्षण के बाद उन्हें रेल भर्ती बोर्ड लेवल 1 परीक्षा में भाग लेने पर 20% सीटों पर वरीयता मिलेगी।
आरआरबी एनटीपीसी आउटरीच शिविरों में अखिल भारतीय स्तर पर प्राप्त हुए 2 लाख से अधिक प्रत्यावेदन
मिर्जापुर। 
रेल प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की आशंकाओं के निराकरण के लिए आउटरीच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों एवं ऑनलाइन माध्यमों से अबत 2 लाख से अधिक प्रत्यावेदन/शंका एवं सुझाव प्राप्त हो चुके हैं।
उत्तर मध्य रेलवे और रेल भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के तत्वावधान में प्रयागराज में कोरल क्लब, रेलवे इंस्टीट्यूट आगरा, बंदेलखंड इंस्टीट्यूट झासी में संयुक्त रूप से तीन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही मेल और गूगल फॉर्म के माध्यम से भी प्रत्यावेदन/शंका एवं सुझाव प्राप्त किए जा रहें हैं। ज्ञात हो कि आज दिनांक 4 फरवरी 2022 तक कुल 1372 सुझाव प्राप्त हो चुके है। इसमें आगरा में 5 झांसी में 16 तथा प्रयागराज के शिविर 8 शंका/सुझाव प्रप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त गूगल फॉर्म से 1033 तथा मेल से 310 प्रत्यावेदन प्राप्त हुए हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!