रेल समाचार

एनसीआर-डीएफसीसीआईएल की समीक्षा बैठक: विभिन्न निर्माणाधीन खंडों की प्रगति से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

मिर्जापुर। 
शुक्रवार को पूर्वी डीएफसी के निर्माण की प्रगति से जुड़े कार्यों की समीक्षा करने के लिए महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में उत्तर मध्य रेलवे  मुख्यालय में डीएफसीसीआईएल के साथ समीक्षा बैठकआयोजित हुई। प्रबंध निदेशक  डीएफसी आर के जैन ने अपनी टीम के साथ ईडीएफसी के दीन दयाल उपाध्याय -दादरी खंड की प्राथमिकताओं और प्रगति के बारे में चर्चा की।
प्रबंध निदेशक डीएफसी ने बताया कि रूमा-शुजातपुर खंड में सभी प्रमुख कार्य पूरे कर लिए गए हैं और इसे माह के अंत तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि कोविड की दूसरी लहर के कारण गति प्रभावित हुई थी लेकिन अब काम तेज हो गया है एवं अपने अंतिम चरण में है।
दादरी-खुर्जा और चुनार-करछना अन्य खंड पर काम तेज गति से चल रहा है और इन खंडों को जुलाई के अंत तक यातायात के लिए खोलने का लक्ष्य है।
महाप्रबंधक  उत्तर मध्य रेलवे ने निर्देश दिए कि जहां कहीं भी ड्राइंग की मंजूरी के संबंध में कागजी कार्रवाई की आवश्यकता है, उसमें तेजी लाई जाए। बैठक के दौरान आरओबी और आरयूबी के निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक बिप्लव कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण शरद मेहता, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मोहित चंद्रा, मुख्य ब्रिज इंजीनियर नरेंद्र सिंह सहित  मुख्यालय और मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  डीएफसी की ओर से निदेशक (ओ एंड बीडी) एस नंदूरी, निदेशक (सिविल) अजय, सीपीएम प्रयागराज ओमप्रकाश बैठक में शामिल हुए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!