विधानसभा चुनाव 2022

16 फरवरी को जनपद मे आ जाएगी चुनाव प्रेक्षको की टीम, मुकम्मल इंतजाम मे जुटा जिला प्रशासन

० निर्वाचन प्रेक्षक के लिये सभी व्यवस्थाये पूर्ण करने का निर्देश, नियुक्त किये गये लाइजिनिंग आफिसर 
मीरजापुर।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्वाचन आयेाग द्वारा प्रत्येक विधानसभावार सामान्य प्रेक्षक एवं 2 व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी हैं। प्रेक्षक के आगमन के दृष्टिगत उनके लिये निर्वाचन से सम्बन्धित सभी तैयारिया पूर्ण कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी रिटर्निंग आफिसर, लाइजिनिंग आफिसर एवं प्रभारी अधिकारियो के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओ को समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
प्रेक्षक के रूकने के लिये अष्टभुजा निरीक्षण गृह, हिण्डलाको गेस्ट हाउस पुतली एवं सीमेन्ट फैकट्री गेस्ट हाउस के कक्ष आवंटित किये गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी लाइजिनिंग अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने से सम्बन्धित गेस्ट हाउस में भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को भलि भाति देख ले यदि कही किसी प्रकार की दिक्कत या कमी हो तो उसे तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि प्रेक्षक के लिये अच्छी क्वालिटी का कम्प्यूटर, फर्नीचर, टेलीफोन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें।
बीएसएनएल के अधिकारियेा को निर्देशित किया गया कि 14 फरवरी 2022 को सभी आवंटित कक्षो में बीएसएनएल फोन एवं नेटवर्क की सुविधा सुनिश्चित कराते हुये दूरभाष नम्बर उपलब्ध करायें। एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि वे प्रेक्षकगण के लिये अच्छी क्वालिटी के वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। सभी रिटर्निंग आफिसर को निर्देशित करते हुये कहा कि वर्नएबुल बूथ एवं संवेदनशील बूथो की सूची एवं रूट चार्ट सभी लाइजिनिंग आफिसर को उपलब्ध करा दिया जाय। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2022 को सभी प्रेक्षक के जनपद में आगमन की सूचना प्राप्त हुयी है। अतएव सभी व्यवस्था दिनांक 14 फरवरी 2022 तक सुनिश्चित कराते हुये लाइजिनिंग आफिसर अवगत कराये। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर भरतलाल सरोज, अश्वनी कुमार सिंह, के अलावा सभी रिटर्निंंग आफिसर उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!