मिर्जापुर।
शनिवार को जिला प्रशासन मीरजापुर एवं रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा स्वीप प्रतियोगिता-2022/स्वीप कांटेस्ट-2022 (सिस्टमेटिक वोटर्स इनरोल एंड एजुकेशन पार्टीसिपेशन कांटेस्ट-2022) का आयोजन रोटरी भवन लालडिग्गी में किया गया जिसमें 18 वर्ष और उसके ऊपर के महिला एवं पुरुष ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने के विषय पर आयोजित कराई गयी।
मुख्य अतिथि जनपद की मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहाकि जनपद मीरजापुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने, युवाओं की सहभागिता ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने एवं नये मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, मीरजापुर एवं रोटरी क्लब मीरजापुर द्वारा स्वीप प्रतियोगिता-2022 का आयोजन किया गया है। जनपद के सभी लोग लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव के तरह मनाएं एवं खुद ही नही बल्कि आस पास और परिवार के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदान करें जिससे शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूर्ण हो सके।
यह प्रतियोगित पोस्टर मेकिंग एवं गायन श्रेणी में आयोजित की गयी जिसमें दोनों श्रेणी मिलाकर 18 वर्ष से ऊपर लगभग 100 लोगों बढ़ चढ़ के भाग लिया और अपने पोस्टर एवं गायन से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जीआईसी प्रिंसिपल राजकुमार दीक्षित एवं खंड शिक्षा अशिकारी महेंद्र मौर्य उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में एन वीना गोयनका, सुनीता पाण्डेय, मोनिका सिंह, ज्योति वर्मा, अनीता यादव, अनीता राव, अनूप, अनिल राव ने प्रतियोगिता में विजेताओं को चयनित किया।
गायन प्रतियोगिता में नंदिनी प्रजापति ने प्रथम, प्रियांशी राजवंशी ने द्वितीय, मिताली गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतोयोगिता में वंशिका गुप्ता ने प्रथम, कृष्ण कुमार ने द्वितीय, उजाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रोo रविन्द्र नाथ अग्रवाल एवं कार्यकारी सचिव रोo मकरंद जायसवाल ने जनपद के लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम के संयोजक रोo आयुष कुमार सर्राफ ने सभी प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए एवं कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रोo राजीव अग्रवाल, रोo अनूप अग्रवाल, रोo विनोद गोयनका, रोo मकरंद जायसवाल, रोo रतन सिंह, एन मधु गुप्ता, एन ममता अग्रवाल,एन प्रीति सर्राफ सहित रोटेरियन एवं प्रशासन के लोग उपस्थित थे।