मिर्जापुर।
रेलयात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के दायित्व का निर्वहन रेल सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 22.02.2022 को मिर्जापुर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उप निरीक्षक अखिलेश कुमार तिवारी हमराह कांस्टेबल शैलेश कुमार यादव मिर्ज़ापुर प्लेटफॉर्म न 02 पर गस्त कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर – 02 पर चाय के स्टॉल के पास बने बेंच पर एक लड़की गुमशुदा हालत में बैठी हुई मिली, जिससे सहानुभूतिपूर्वक पुछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम, अपने पिता का नाम, उम्र 17 वर्ष पता भाई पुर थाना खुर्द अदलहाट जिला मिर्जापुर बताया तथा भूल बस यहाँ आना बताया तथा घर के परिजनों का मोबाइल नंबर भी बताया।
जिसकी सूचना मौके पर ही रेलवे चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क,स्वामी विवेकानंद शिक्षा सिमिति मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश को दिया गया, जिनके आने पर गुमशुदा लड़की की देखभाल रेलवे चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क की महिला सदस्य कर्मी अंकिता मिश्रा एवं नीलू तिवारी द्वारा किया गया।दिनांक 22.02.2022 को ही रेलवे चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश से उक्त सुचना पाकर आई महिला अंकिता मिश्रा व टीम के सदस्य नीलू तिवारी व मोहम्मद अर्सलान को उक्त गुमशुदा लड़की का सुपुर्दगीनामा सहायक उप निरीक्षक अखिलेश कुमार तिवारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्ज़ापुर के समक्ष आवश्यक कार्यवाही करते हुए गवाह और फोटोग्राफी के साथ सुपुर्द किया गया ।