विधानसभा चुनाव 2022

10 जोन एवं 70 सेक्टर में विभाजित भदोही में 30 मॉडल बूथ बनाए गए

भदोही।

जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 सकुशल, निर्विघ्नं संपन्न कराने हेतु अधिकारियों के साथ(ए एम एफ) बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन के संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनपद में 30 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जनपद को 10 जोन एवं 70 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट की प्रिंटिंग हो चुकी है। 80 प्लस मतदाताओं, दिव्यांग एवं कर्मचारियों को पोस्टल बैलट से मतदान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 25 फरवरी से द्वितीय प्रशिक्षण सेंट थामस स्कूल ज्ञानपुर में दिया जा रहा है, जिसके उपरांत कार्मिकों का मतदान पोस्टल बैलट से वोटिंग कराया जा रहा है।  अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रशासन के द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कहा कि निर्वाचन के कार्य को उत्साह पूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान का प्रथम एक घंटा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी सतर्क रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिक अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले ताकि चुनाव के दिन कोई भी समस्या न हो। उन्होंने कहा कि पार्टी रवानगी के समय ईवीएम एवं अन्य उपकरण अच्छे से चेक कर ले। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि जहां पर मतदान प्रतिशत कम हो वहां पर जाकर समस्याओं का विश्लेषण करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। अधिकारी एक प्रभावी कम्युनिकेशन प्लान बना ले, प्रत्येक गांव के 05 लोगों का मोबाइल नंबर अवश्य रखें।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे बूथ जहां पर आसानी से न पहुंचा जा सके उन बूथों को पूर्व में ही चिन्हित कर लिया जाए। सभी मतदान केंद्रों पर वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था की जाए। मतदान केंद्र के छत पर भी पुलिस के बल तैनात रहे तथा सभी अधिकारियों के वाहन में दंगा नियंत्रणयंत्र अवश्य रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार सिंह सहित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!