0 सेण्ट थॉमस स्कूल में पोस्टल बैलेट से मतकार्मिकों ने किया लोकतंत्र में सहभागिता
भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद के तीनों विधानसभा का सेण्ट थॉमस स्कूल में मतकार्मिकों का पोस्टल बैंलेट द्वारा मतदान किया । पोस्टल बैलेट प्रभारी/अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 07 मार्च 2022 को मतदान के दिन जनपद के निवासी-मतदान कार्मिक, वाहन चालक, होमगार्ड, बेबकास्टिग आपरेटर, वीडियोग्राफर, सभी मतकार्मिकों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से सेण्ट थॉमस स्कूल में दिनांक 25 से 28 फरवरी तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान संचालित रहेगा।
पोस्टल बैलेट के द्वितीय दिन भदोही विधानसभा में 231, ज्ञानपुर में 163, औराई में 188 सहित कुल 582 मतकार्मिको ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। पोस्टल बैलेट देने वाले सभी मतदाताओं में एक उत्साह का माहौल था। उल्लेखनीय है कि मतगणना के दिन सर्व प्रथम पोस्टल बैलेट की गिनती से मतगणना शुरूआत होती है। पोस्टल बैलेट प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि आज तीनो विधानसभा स्थल पर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ग से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोगकर लोकतंत्र को मजबूत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलेट सेन्टर का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।