0 सेण्ट थॉमस स्कूल पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतकार्मिकों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर में आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों की अहम भूमिका बताते हुए टीम भावना से निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी निभाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों से कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट के द्वारा अपना मतदान अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैरहाजिर मतदान कार्मिकों के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के तहत दण्डनीय कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रशिक्षण कक्षों में पीछे से चुप-चाप जाकर बैठ गयी और प्रशिक्षण दे रहे मास्टर टेªनर एवं प्रशिक्षुओं के अभ्यास का अवलोकन किया तथा साथ ही साथ कक्ष के डायस पर आकर एक शिक्षक की भूमिका में उन्होंने प्रशिक्षुओं से उनके समझ का परीक्षण करने हेतु प्रश्न पूछते हुए उनका मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए मतदान की सभी प्रक्रियाओं के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि मतदान के दौरान वह कोई भी ऐसा कार्य या आचरण न करें जिससे उनकी सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में पीठासीन अधिकारी की अहम भूमिका बताते उन्हें निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी की अहमियत को समझकर प्रशिक्षण के दौरान मतदान से संबंधित सभी जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल करें ताकि सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिये उन्हें कोई असुविधा न हो। उन्होंने प्रभारी अधिकारी मतकार्मिक अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अनुपस्थित 10 कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण दे रहे सभी प्रशिक्षकों ने ईवीएम तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में पीठासीन तथा मतदान कार्मिकों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक एकजुट होकर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें और इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये-इसका खास ध्यान रखें।
प्रशिक्षण के दौरान मौजूद पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित सुविधा केन्द्र में पोस्टल मतपत्र के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा भदोही, ज्ञानपुर औराई के रिटर्निग आफीसर के द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभावार मतदान हेतु समुचित इंतजाम किये गये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षकों द्वारा मतदान से पूर्व, मतदान के समय तथा मतदान सम्पन्न होने के बाद आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में मतदान कार्मिकों को बिन्दुवार जानकारी दी गई। पीठासीन एवं मतदान कार्मिकों को मतदान दिवस पर पोलिंग बूथ पर पोलिंग एजेंट की तैनाती, मतदान के लिये ईवीएम तैयार कर सील करने, पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉकपोल के बाद निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराने के अलावा मतदान से संबंधित अन्य जरूरी प्रक्रिया एवं अभिलखांे को भरने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टैªनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। पीठासीन एवं मतदान कार्मिकों ने मतदान हेतु ईवीएम तैयार करके सील करने तथा अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के बारे में रिहर्सल किया।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम पाली में अनुपस्थित मतदान अधिकारी कृपाशंकर यादव, जिलाजीत एवं द्वितीय पाली में चन्द्रावृष्ट, संदीप सिंह, गोरख, प्रमेश्वर प्रसाद, पुष्पा देवी, प्रदीप कुमार यादव, महेन्द्र कुमार दूबे, नन्हेलाल सहित 10 मतकार्मिक अनुपस्थित रहें।
28 फरवरी को ‘दौड़ेगा भदोही मतदान के लिए’’
स्वीप के मतदाता जागरूकता हेतु 28 को रन फार वोट
भदोही। स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु हॉफ मैराथन के आयोजन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के अध्यक्षता में बैठक सेण्ट थॉमस स्कूल में हुए। बैठक में स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 07 मार्च को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के दृष्टिगत सुबह 07 बजे से जंगीगंज बाजार में पुलिस चौकी के सामने से प्रारम्भ होते हुए गोपीगंज, ज्ञानपुर व हास्टल चौराहा होते हुए मुसीलॉटपुर में समाप्त होगी।
मैराथन आयोजक मनीष पाण्डेय ने मैराथन की रूप रेखा बनाते हुए बताया कि मैराथन में जनपद एवं जनपद के बाहर युवा युवति प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागियों के सी-सर्ट व टोपी वस्त्रों पर रन फार वोट, दौडे़गा का भदोही वोट के लिए थीम आधारित स्लोगन अंकित रहेंगे। कार्यक्रम में जगह-जगह पर सेल्फी प्वाईन्ट, रंगोली, खुली जीप की व्यवस्था, स्वागत द्वार का निर्माण, सजावट द्वारा आदि व्यवस्थाए की गयी है। सभी अधिशासी अधिकारियों को व पी0डब्ल्यू डी को निर्देश दिया गया कि मैराथन मार्ग पर साफ-सफाई चुना छिड़काव, गढ़ढे मुक्त सड़के व आवश्यक सुविधाए सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम समापन स्थल मूसीलाटपुर स्टेडियम में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत/सील्ड एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। मैराथन के समय प्रतिभागियों उत्साहवर्धन हेतु दौड़ क्षेत्र में जनसामान्य व स्कूल के बच्चों द्वारा हाथ में झण्डी, तख्थी द्वारा स्वागत किया जाएगा एवं जगह-जगह पर नीबू पानी बिस्कुट का स्टाल टेबल भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में हास्टल चौराहे से मुसीलाटपुर स्टेडियम तक मानव श्रृखला बनाकर जनपदवासियों को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में ई0सी0आई0 के प्रतीक चिन्ह पर मानव श्रृखला खड़ी कर ड्रोन कैमरें से वीडियोग्राफी कराये जाने की व्यवस्था भी की गयी है।
बैठक में उप जिलाधिकारी भदोही अश्वनी पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष कुमार चक, जिला उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, जिला क्रीडाधिकारी सिराउद्दीन एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।