विधानसभा चुनाव 2022

टिकट न मिलने से असंतुष्ट बसपा नेता राजकुमार पटेल ने बसपा से दिया इस्तीफा

मिर्जापुर।
बसपा नेता राजकुमार पटेल ने बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।राजकुमार पटेल विधानसभा चुनाव में चुनार विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के दावेदार रहे। बसपा विधानसभा चुनार के पूर्व विधानसभा महासचिव रहे। बसपा से जिला पंचायत का 2015 में चुनाव लड़ चुके हैं और 12 वर्षों से बसपा में सक्रिय रहे।बसपा नेता और पत्रकार राजकुमार पटेल ने चुनार विधानसभा में टिकट वितरण में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से आहत होकर बसपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया।
आरोप लगाया कि पार्टी में जमीनी और संघर्ष करने वाले नेताओं के बजाय अक्सर ऐसे लोगों को चुनाव लडा़या जाता है, जिनका पार्टी के साथ सैद्धांतिक लगाव नहीं। ऐसे लोग चुनाव हारने के बाद पार्टी से भी दूर चले जाते हैं। माना जा रहा है कि राजकुमार पटेल के इस्तीफा देने से चुनार विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
गठबंधन धर्म का पालन न होने से नाराज सपा के दर्जनों कार्यकर्ता बसपा में हुए शामिल
अहरौरा (मिर्जापुर)। मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी अहरौरा कार्यालय पर शनिवार को सपा से आये दर्जनों कार्यकर्ता बसपा में शामिल हो गए। सपा कार्यकर्ताओं ने बसपा में शामिल होने से पहले बताया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा गठबंधन पालन न करते हुए विधानसभा क्षेत्र में दो दो प्रत्याशी उतार देने से मन खिन्न हो गया है। अतः हम सभी बसपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। क्षेत्रीय कार्यालय पर बसपा नेता प्रेम शंकर मौर्य (मुख्य सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मण्डल) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता कमलेश प्रसाद सोनकर को माला पहनाकर, बसपा का सदयस्ता ग्रहण कराया। वही आगामी विधानसभा चुनाव में मड़िहान प्रत्याशी नरेन्द्र कुशवाहा को विजयी बनाने का संकल्प लिया। माना जा रहा है कि गठबंधन धर्म का पालन ना होने से सपाजनों का एक तबका खासे नाराज है और इसका असर पार्टी प्रत्याशी पर देखा जा रहा है। इस दौरान असलम अंसारी (नगर अध्यक्ष), संतोष कुमार मौर्य (सेक्टर अध्यक्ष), नगेन्द्र बिंद, श्याम लाल सोनकर, रसीद खान, लालजी सोनकर के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!