विधानसभा चुनाव 2022

सपा सरकार बनी, तो सबको मिलेगा समान शिक्षा का अधिकारः ओम प्रकाश राजभर

0 पिछड़े लोगो को एकजुट होना पड़ेगाः केशवदेव मौर्य
0 नौजवान जब भी नौकरी मांगता है तो मिलती है लाठीः संजय चौहान
मिर्जापुर।
मोदी और योगी बाबा की डबल इंजन सरकार ने केवल केंद्र और प्रदेश को छलने का काम किया है, कहीं से भी किसी प्रकार की सामाजिक आर्थिक कल्याण करने का काम नहीं किया है। इस डबल इंजन की सरकार ने बेरोजगारी तो दूर आज युवाओं को बेकारी के कगार पर खड़ा कर दिया है, जिसके चलते आम आदमी कराह उठा है यह कहना था सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का सदर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा राजपुर के गड़बड़ा देवी मंदिर के परिसर में बुधवार को सपा प्रत्याशी रोहित शुक्ला ’लल्लू’ के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री राजभर ने कहा कि अगर सूबे में सपा और सुभासपा सहित हमारी गठबंधन की सरकार बनती है तो जैसा कि समाजवादी पार्टी के हमारे मुखिया अखिलेश यादव ने कहा 300 यूनिट बिजली फ्री, प्रदेश में एक समान शिक्षा व्यवस्था  बहाल करेंगे।
उन्होंने कहा कि जैसे अमीरों के बच्चे आज बड़े-बड़े स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं और  सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाला छात्र क से कबूतर नहीं पड़ेगा। सबको समान शिक्षा और सबको समान अधिकार के साथ साथ जो भी सुख सुविधाएं हैं वह हमारी सपा सरकार मुहैया कराएगी और अगर जरूरत पड़े तो हम छात्रों को निःशुल्क साइकिल भी देने की व्यवस्था करेंगे।
उन्होंने अपने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हमने पश्चिम में इनकी हवा निकाल दी है अब पूर्वांचल की बारी है यहां भी अब हवा निकाल कर दम लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने माला से आए हुए तीनों नेताओं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जनवादी पार्टी के संजय चैहान और महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्या एक साथ मंच पर स्वागत किया और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित तीनों नेताओं को गुलदस्ता भेंट किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्या ने कहा कि हमारे समाज के लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को वोट करें और उन्होंने कहा कि हम पिछड़े लोगों को एकजुट होना पड़ेगा आज एक हमारे समाज के बहुत बड़े नेता जो भाजपा में हैं उनको खुद भाजपा में सम्मान नहीं मिल रहा है उनको बैठने तक के लिए कुर्सी नहीं मिल रही है और वह स्टूल से काम चला रहे हैं। तो वह अपने समाज के लोगों को क्या सम्मान दिला पाएंगे।
जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों के हक को मारा जा रहा है और उन्हें दबाया जा रहा है जबकि सरकार बड़ी कंपनियों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है अगर किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन नहीं करता तो सारी जमीनें भाजपा अपने मित्र पूजी पतियों को दान कर देती अपनी जमीनों को बचाने के लिए 700 किसान भाइयों को बलिदान देना पड़ा। बेरोजगार नौजवान जब भी सरकार से नौकरी मांगता है तो उन्हें लाठी मिलती है।
जनसभा को प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, मझवां विधानसभा प्रत्याशी रोहित शुक्ला लल्लू, अनिल यादव, विशाल यादव, अशोक यादव, अभय यादव, आशीष यादव, विवेक शुक्ला, दामोदर मौर्या, शिवशंकर सिंह यादव, जवाहर लाल मौर्या, सुनील पाण्डेय, रामजी मौर्या, नागेन्द्र तिवारी, अरशद अली, आशीष राय, विनोद यादव, भूपनारायण यादव, सुभाष पटेल, रमेश ओझा, रमेश मौर्या, राज बहादुर राजभर, नन्दलाल चौहान, कन्हैया यादव, नान्हक सिंह, जितेन्द्र यादव आदि ने सम्बोधित किया। जनसभा का संचालन जिला महासचिव अभय यादव ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!