0 राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के समर्थन में अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया जनसभा
मिर्जापुर।
पिछली सरकार में जो विकास नहीं हुआ, वह एनडीए की सरकार ने कर दिखाया है। इसलिए अपना दल एवं भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के साथ विकास को देख बटन दबाएं, उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए, किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ के प्रांगण में अनुप्रिया पटेल ने भारतीय जनता पार्टी एवं अपना दल एस के संयुक्त पक्ष में मतदान करने के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा।
श्रीमती पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश अन्य प्रदेशों के अलावा सिर्फ क्षेत्रफल में ही बड़ा नहीं है, बल्कि आबादी की दृष्टि से भी बड़ा है। यह 403 विधायक वाला प्रदेश है। यह हमारा उत्तर प्रदेश देश को दिशा एव प्रधानमंत्री देने वाला प्रदेश है। उन्होंने कहा कि राजगढ़ की धरती हमारे लिए ऐतिहासिक धरती है। यहां हमारे दिवंगत पिता स्वर्गीय सोनेलाल पटेल पहले बहुत जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। लोकसभा में जो मेरे द्वारा हक और अधिकार की आवाज लगाई जाती हैं वह पिता की देन है। वह आवाज यहां के सम्मानित जनता की आवाज होती है।
श्रीमती पटेल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी मिर्जापुर जनपद को विशेष रूप से सम्मान देते हैं। यहां जब भी आए हैं, तो बड़ा सौगात देकर गए हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विकास को गिनाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर, प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल, डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने भी जन सभा को संबोधित किया।
प्रत्याशी विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के मंडल मड़िहान के दीपनगर बाजार एवं संतनगर बाजार में जनसंपर्क कर वोट मांगा,और कहा कि आने वाले 7 मार्च को कमल का बटन दबाकर अधिक से अधिक मतों से विजई बनाए। जिससे माननीय मोदी एवं माननीय योगी के नेतृत्व में विकास का पहिया चलता रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह, राजवन पटेल, श्याम बहादुर सिंह, अजय कुमार पटेल उर्फ उर्फ छोटू पटेल, पप्पू सिंह, आकाश मौर्या, हिंछ लाल मौर्या सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।