विधानसभा चुनाव 2022

अनुप्रिया पटेल मायावती की उत्तराधिकारी, एक हाथी तो दूसरी कप प्लेट बेच रही: प्रमोद तिवारी

0 बोले-इंदिरा जी या अटल जी पीएम होते तो रूस मे बैठकर छात्रों को सकुशल वापस ले आते
0 96 विधानसभा पार्टी प्रत्यासी भगवती प्रसाद चौधरी एवं नगर विधानसभा प्रत्याशी राजन पाठक की जीत सुनिश्चित करने की अपील की

मिर्जापुर।

कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी ने कहा कि पी एम चुनावी चकल्लस मे फंसे है भारत के होनहार यूक्रेन मे आखिरी श्वांस गिन रहे हैं। वे गुरुवार को नगर के गैपुरा तथा छानबे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के महाशक्ति इंटर कालेज मे चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। पूर्व राज्यसभा सांसद ने बगैर लाग लपेट के कहा कि मोदी जी को मालूम है कि योगी हमारे लिए खतरा हैं वह तो जा रहे हैं हम कम से कम अपना संसदीय क्षेत्र बचा लें। इसीलिए पांच दिनों से काशी मे डेरा डाले हुए हैं। कहा कि योगी राज में छुट्टा सांड़ खेत चर गए। कांग्रेस सत्ता मे आई तो छत्तीसगढ़ की तरह दो रुपए किलो गोबर खरीदा जाएगा। आरोप लगाया कि चारा भूसा भाजपाई खा गए गो वंश भूख से दम तोड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने खुलासा किया कि भारत के छात्रों को यूक्रेन की सेना ढाल बनाकर लड़ रही है। एयर इंडिया टाटा कंपनी को बेच दिए जाने के बाद अब यूक्रेन से आने जाने का किराया एक लाख से भी अधिक हो गया है। पहले मात्र 11 हजार रुपए था। मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि इंदिरा जी अटल जी पी एम होते तो रूस मे बैठकर छात्रों को सकुशल वापस ले आते। कहा कि कोरोना काल मे आक्सीजन के अभाव मे ना जाने कितनों ने दम तोड़ दिया। बगैर किसी का नाम लिए  कहा कि मंचों से खुलेआम सवर्णों को गाली देने वाले को सबक जरूर सिखाना। अनुप्रिया पटेल को मायावती का उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि एक हाथी तो दूसरी कप प्लेट बेच रही है। गैपुरा एवं बिहसड़ा की सभा मे जुटी भारी भीड़ देखकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई। अंत मे उन्होंने विकास व खुशहाली के नाम पर 96 विधानसभा पार्टी प्रत्यासी भगवती प्रसाद चौधरी एवं नगर विधानसभाा प्रत्याशी राजन पाठक की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। संचालन राजेश नारायण तिवारी ने किया। मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना दीपचंद जैन जिपंस इंजी कृष्ण गोपाल चौधरी जनार्दन पाठक भूपेंद्र शुक्ला राजधर दूबे इश्तियाक अहमद मालती उपाध्याय रवि शंकर तिवारी सर्वेश मिश्रा बृजबली बिंद मोनू पठान आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!