विधानसभा चुनाव 2022

5 मार्च को मिर्जापुर में होगी अखिलेश यादव की जनसभा

0 जीआईसी में सपा जिलाध्यक्ष ने पहुॅचकर किया मंच व बैरिकेडिंग का निरीक्षण
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की 5 मार्च को अपराह्न 2 से होने वाली जनसभा व हेलीपैड तथा जनसभा स्थल को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट पर जिले के पदाधिकारियों व विधानसभा अध्यक्षों के संग बैठक कर भारी से भारी भीड़ जुटाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ होने वाली सभा में लाखों की भीड़ जुटेगी। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भारी से भारी संख्या में पहुॅचने का निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है, स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। श्री चौधरी लगे हाथ कहा कि सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुक्त दी जायेगी, बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा।
बैठक में डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव, अभय यादव, रामगोपाल बिन्द, नागेन्द्र तिवारी, अनिल यादव, सोकिम अहमद, शैलेष पटेल, रवि प्रकाश त्रिपाठी, अनिल यादव एड0, अरशद अली, दामोदर मौर्या, रामजी यादव आदि मौजूद रहें।
बैठक के बाद राजकीय इंटर कालेज में होने वाली सभा स्थल का जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने निरीक्षण भी किया और मंच और बैरिकेडिंग बनाने वालों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!