मिर्जापुर।
रविवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सातवें चरण में 7 मार्च को जनपद मीरजापुर में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु मण्डलायुक्त विन्ध्यांचल मीरजापुर, पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी मीरजापुर द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड, मीरजापुर का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। तत्पश्चात यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए यातायात निरीक्षक को पोलिंग पार्टियों के निर्धारित मार्ग से जाने हेतु यातायात ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को यातायात सुगम बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। समस्त पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य स्थल को सकुशल रवाना हुई ।
मिर्जापुर में इलेक्शन ड्यूटी कर रहे 4137 होमगार्ड जवान
जिला कमांडेंट होमगार्ड बीके सिंह ने बताया कि मिर्जापुर जनपद के समस्त पांच विधानसभाओं के विभिन्न रूपों पर कुल 4137 होमगार्ड के जवान ड्यूटी में लगाए गए हैं जिनमें सर्वाधिक 1011 मिर्जापुर 896 गोरखपुर 792 कानपुर नगर 568 रामपुर 291 बहराइच 160 और 100 जवान प्रयागराज के लगाए गए हैं जिला कमांडेंट द्वारा होमगार्ड जवानों की ब्रीफिंग करके ड्यूटी के लिए रवाना किया गया।