भदोही ।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराये जाने हेतु प्रेक्षकगणों भदोही विधानसभा डॉ0 मोहन लाल यादव, ज्ञानपुर विधानसभा, अंजु चौधरी, औराई विधानसभा, डॉ0 टी0जी0 विनय, व्यय प्रेक्षक श्री एन0 संजय गॉधी, पुलिस प्रेक्षक डी0 रवि शंकर, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा संयुक्तरुप से कलेक्टेªट परिसर से पोलिंग पार्टियों के रवानगी का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभावार पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने अवगत कराया है कि 07 मार्च 2022 को सातवें चरण में जनपद भदोही में मतदान होना है, जिसमें 6,32077 पुरूष मतदाता, 5,64670 महिला मतदाता व 105 ट्रान्सजेन्डर सहित कुल 11,96852 मतदाता मतदान करेगें। जनपद में कुल 710 मतदान केन्द्र एवं 1375 मतदेय स्थल है। जिसमें से 392-विधानसभा भदोही में 505 बूथों के सापेक्ष 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। 393-विधानसभा ज्ञानपुर में 445 बूथों के सापेक्ष 04 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। 394-विधानसभा औराई(अ0जा0) में 425 बूथों के सापेक्ष 03 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
कलेक्टेªट परिसर में तीनों विधानसभा के अलग-अलग पंडालों में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम/वीवीपैट एवं अन्य सामग्रीयों हेतु वितरण एवं वापसी काउन्टर रिर्जव कार्मिक फेसिलिटेशन सेन्टर (डाक मत से मतदान) ड्यूटी वितरण केन्द्र, माईक्रोआर्ब्जवर, वीडियोंग्राफर कोविड कैम्प एवं चिकित्सा हेल्प डेस्क के पण्डाल बनाये गये थे। जहॉ से पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी अपनी टीम के साथ मतदान सामग्रीयों को लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि मतदाताओं सहित किसी भी मतकार्मिक को किसी समस्या, सूचना/शिकायत होने पर जिला कन्ट्रोल रूम में 05414-251870, 251871, 251872 एवं टोल फ्री नम्बर-1950, सी-विजिल एप्प व भदोही विधानसभा हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर-05414-224225, पर सूचित करें। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में 829 मतदेय स्थलों पर बेवकास्ंिटग कराई जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी का निरीक्षण करते हुए बताया कि कोविड अनुपालन में सभी पोलिंग पार्टियों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ मतदान केन्द्रो पर रवाना किया। उन्होंने बताया कि कल मतदान की सारी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयी है। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सब अपने-अपने जोन एवं सेक्टर में भ्रमणशील रहकर विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, मतकार्मिक प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, रिटर्निग आफिसर भदोही, ज्ञानपुर, औराई सहित पुलिस/प्रशासन आदि उपस्थित रहें।
आदर्श बूथ व सखी बूथ पर सर्वप्रथम मतदान करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मिलेगा प्रशस्ति पत्र
मतदाताओं को मतदान हेतु आकर्षिक करेगा आदर्श एवं सखी बूथ
भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराये जाने हेतु शत्-प्रतिशत मतदान के दृष्टिगत जनपद में 34 आदर्श बूथ एवं 16 सखी बूथ बनाये गये है। मतदाताओं को आकर्षण हेतु इन बूथों पर सेल्फी प्वाइंट, शिशु गृह, रंगोली, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, कोविड हेल्पडेस्क, गुब्बारे की आकर्षक गेट, वेटिंग हाल, डस्टबिन की व्यवस्था की गयी है।
विधानसभा भदोही के 03 मतदान केन्द्रो पर 12 आदर्श बूथ। विधानसभा ज्ञानपुर के 05 केन्द्रो पर 10 बूथ , औराई के 03 केन्द्रो पर 12 बूथ बनाये गये है। सखी बूथ में सभी मतकार्मिक महिलाएं ही होगी जो मतदान प्रक्रिया को कुशलता के साथ संचालित करेंगी। उल्लेखनीय है कि आदर्श बूथ एवं सखी बूथ पर सर्वप्रथम मतदान करने वाले मतदाता को जागरूक मतदाता के रूप में प्रशंसा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी कि ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
कोविड अनुपालन में मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें-जिला निर्वाचन अधिकारी
आज मतदान का दिन है, आपका दिन है, अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें।
मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें- प्रेक्षकगण
आज मतदान कर ‘‘अबकी बार, भदोही 90 पार’’ को करें साकार
भदोही।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी जनपदवासियों से अपील किया कि 07 मार्च 2022 को मतदान अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। लोकतंत्र का ईधन है आपका वोट। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रो पर कोविड सुरक्षित चुनाव के लिए सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है। मतदान को अधिक सुगम बनाने के लिए मतदाताओं को तमाम सुविधाए दी जा रही है। बुर्जुग व दिव्यांगजन मतदाता बिना किसी परेशानी के मतदान कर सके, इसके लिए मतदान केन्द्रो पर वालंटियर्स, व्हील चेयर, रैम्प आदि की व्यवस्था किए गये है।
उन्होंने नारी शक्ति की लोकतंत्र में शत्-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए 08 मार्च को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व दिन ही महिलाएं मत देकर सशक्त भारत का निर्माण करेगी। उन्होंने 18 प्लस फस्ट वोटर युवाओं को उनके मत का महत्व समझाते हुए कहा कि युवा उठो वोट करो, और जिम्मेदार नागरिक बनो। 18 प्लस आयु के सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभायें। सभी मतदाता मतदान केन्द्रो पर उत्साह के साथ पहुॅचकर पहले मतदान करें। फिर बाहर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर इस यादगार पल को कैद करें।