मिर्जापुर।
सातवें चरण में हो रहे मतदान के क्रम में मिर्जापुर जनपद के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह ठीक 7:00 बजे मतदान प्रारंभ हो गया। नगर विधानसभा के ए एस जुबली इंटर कॉलेज बूथ पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बूथ का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस बीच विधानसभाओं में प्रेक्षक भी मतदान केंद्रों पर संक्रमण करते रहे। सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। मतदाता हो अथवा ड्यूटी पर लगे अधिकारी कर्मचारी सभी मास्क लगाकर और को भी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं।
मतदान की प्रतिशत को देखें तो सुबह 8:26 पर बूथ संख्या 305 सुंदर मंदिर प्राथमिक विद्यालय बाजीराव कटरा में 1070 में से आठ 88 वोट, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पहेलियां गली गणेशगंज मैं 8:35 तक 301 बूथ संख्या पर 1042 में से 69, 302 बूथ संख्या पर 1010 में से 76, 303 बूथ संख्या पर 847 में से 52 और 304 बूथ संख्या पर 1161 में से 55 वोट पड़े थे।
विंध्य न्यूज की टीम 8:40 पर रानी कर्णावती कमपोजिट विद्यालय पर पहुंची जहां बूथ संख्या 292 पर कुल 1028 मतदाताओं में से 73 वोट 291 में 738 मतों में से 87 वोट 290 में 811 मतों में से 101 वोट 289 में 1145 मतों में से 137 वोट 278 में 955 मतों में से 97 वोट पढ़ चुके थे।
गुरु नानक इंटर कॉलेज में सुबह 9:20 पर बूथ संख्या 319 पर 1045 में से 172 बूथ संख्या 320 पर 1039 में से 153 बूथ संख्या 341 में 1044 में से 180 और बूथ संख्या 322 पर 1121 में से 167 वोट पड़ चुके थे। देखा गया कि सुबह 7:00 बजे मतदाताओं की कतार बूथों पर लग गई थी।
12 बजते बजते धीमी हो गयी मतदाताओं की रफ्तार
12 बजते बजते कई बूथों पर पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिक मतदाताओं का इंतजार करते देखे गए। 11:30 पर माझवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 289 प्राथमिक विद्यालय हुरूआ पर कुल मतदाता 1076 में से 325 मतदाताओं ने वोट किया था। जब किसी मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 290 पर 1127 में से 382 लोग मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। 11:31 पर बूथ संख्या 292 प्राथमिक विद्यालय देवरी पर 1094 में से 348, जबकि यही बूथ संख्या 291 पर 885 में से 261 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
(9 बजे, 11 बजे और एक बजे तक का मतदान प्रतिशत)
11:35 पर विंध्य न्यूज़ की टीम प्राथमिक विद्यालय अघवार के बूथ संख्या 295 पर पहुंची, तो 1024 में से 350 और बूथ संख्या 296 पर 836 में से 371 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। 11:41 पर संख्या 356 पर 660 में से 220 मतदाता और बूथ संख्या 307 पर 795 में से 219 मतदाता मतदान कर चुके थे। इस बूथ पर देखने को मिला कि 80 वर्षीय मतदाता लालमणि देवी अपनी नतिनी के साथ हाथ में डंडा ले कर मतदान करके बाहर निकल रही थी।
11:59 पर प्राथमिक विद्यालय उमरिया के बूथ संख्या 315 पर 748 में से 323 मतदाता मतदान कर चुके थे। यहां पर बमुश्किल एक दर्जन मतदाता ही रहे होंगे, दरअसल 12 बजते बजते दोपहर धूप की वजह से मतदाताओं का मतदान केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला धीमा हो चुका था, जिसकी वजह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का इंतजार मतदान कार्मिक करते देखे गए।
12:09 पर कमपोजिट विद्यालय टसवा के बूथ संख्या 312 पर 1070 में से 330 और बूथ संख्या 313 पर 781 में से 290 मतदाता मतदान कर चुके थे। यहां भी गिने-चुने संख्या में मतदाता नजर आ रहे थे। माना जा रहा है कि दोपहर के समय मतदाताओं का रुझान मतदान केंद्रों पर कम रहता है, जिसकी वजह से 3 बजे के बाद एक बार फिर मतदाताओं का रफ्तार मतदान केंद्रों की ओर बढ़ता नजर आएगा।
(मिर्जापुर ज़िले में शाम 5 बजे तक 54.95% मतदान हुआ)