0 प्रेक्षकगण, मण्डलायुक्त, डीआईजी, डीएम व एसपी तथा जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान कार्य का लेते रहे जायजा
0 लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करने वाले समस्त मतदाताओं व अधिकारियों, मतकार्मिको, पुलिस कर्मियों, को जिला निर्वाचन अधिकारी ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया
भदोही।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सातवें चरण का मतदान 7 मार्च (सोमवार) को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से भारी संख्या में सुरक्षा बलों की देख-रेख में प्रातः 7 बजे से मतदान कार्य प्रारम्भ हुआ और निर्धारित समय तक लाइन में लगे मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सांयकाल तक करके समाप्त हुआ। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में 06 बजे तक तीनों विधान सभा क्षेत्रों में 56.90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 392-भदोही विधान सभा क्षेत्र में 57.67 प्रतिशत 393-ज्ञानपुर विधान सभा क्षेत्र में 54.00 प्रतिशत, 394- औराई विधान सभा क्षेत्र में 59.02 मतदान हुआ।
प्रेक्षकगण डॉ0 मोहन लाल यादव, डॉ0 टीजी विनय, अंजु चौधरी, एन संजय गॉधी, डी रविशंकर, विध्याचल मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक रामकृष्ण भारद्वाज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार सिंह, स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातः 7 बजे से जनपद का भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा लिया तथा जनपद मुख्यालय पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम देर सांय तक भ्रमणशील रहकर मतदान कार्यों व आवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा बलों की देख-रेख में जनपद के अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय केशवपुर सरपतहॉ में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रूम से मतदान के दौरान जनपद के किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर निस्तारण कराये। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये लगातार प्रयास जारी रखा। 7 बजे से मतदान प्रारम्भ होने से पहले सभी बूथों पर अभिकर्ताओं के समक्ष मतदान अधिकारियों ने मॉकपोल का परीक्षण कराया। अभिकर्ताओं के सहमति व संतुष्टि के बाद ही मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनो विधानसभा के मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सम्मानित बुर्जुग व दिव्यांगजन, महिला मतदाताओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। तीनों विधानसभा में 34 आदर्श बूथ एवं 16 सखी बूंथों पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान करते हुए सेल्फी प्वाइंट सेल्फी लेकर इस लोकतंत्र के पल को यादगार बनाया। सभी केन्द्रो पर कोविड गाईडलाइन अनुपालन करते हुए सुरक्षा कवच के रूप में मास्क, सेनीटाईजर, हैण्डग्लब्स का प्रयोग करतु हुए मतदान किया गया। बुर्जुग व दिव्यांगजन मतदाताओं के सुविधाओं के दृष्टिगत विभिन्न संस्थाओं के वालंटियर्स, व्हीलचेयर, रैम्प द्वारा उनका मत दिलाते हुए लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गयी। अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या के जनपद की महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर, महिला शक्तिकरण को साकार किया।
आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये वेबकास्टिंग रूम व कन्ट्रोल से जनपद के सभी बूथों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त शिकातयों निस्तारण त्वरित गति से उनके द्वारा सम्बन्धित से कराया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बल के साथ जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथों का सघन भ्रमण कर पूरे दिन प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर रखे हुए थे। जनपद में मतदान शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हुआ।
डीएम ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने भ्रमण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति के पश्चात सुरक्षा बलों के साथ शील्ड सभी ईवीएम व वीवी पैट तथा बची स्टेशनरी आदि निर्धारित काउन्टर पर जमा कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रतिभाग करने वाले समस्त सम्मानित मतदाताओं के साथ निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों, मतकार्मिकों व पुलिस कर्मियों को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।