।
विधानसभा चुनाव 2022

विधानसभा मतगणना के मद्देनजर 10 मार्च को रहेगा रूट डायवर्जन

0 बथुआ तिराहा से समोगरा मोड़ तक आमजन मानस का आवागमन प्रतिबंधित

मिर्जापुर।

दिनांक 10.03.2022 को जनपद मीरजापुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की पालिटेक्निक ग्राउण्ड में मतगणना के अवसर पर जनपद मीरजापुर में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रातः 5.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक निम्न स्थानों पर बड़े/छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेंगा।
1. जनपद मीरजापुर के शहर की तरफ भारी वाहनों का डायवर्जन लागू रहेंगा ।
2. बथुआ तिराहा से समोगरा मोड़ तक आमजन मानस का आवागमन प्रतिबंधित रहेंगा ।
3. जंगीरोड से रीवा के तरफ जाने वाले छोटे वाहन को सबरी चौराहा से वाया हनुमान मन्दिर होकर रीवा रोड पर जायेगें ।
4. मतगणना स्थल पालिटेक्निक गेट न0 1 से अधिकारी , पुलिस कर्मचारी, प्रशासन, मतगणनाकर्मी व मीडिया के कर्मचारी को प्रवेश दिया जायेंगा ।
5. पालिटेक्निक गेट न0 02 से प्रत्याशी/प्रत्याशी एजेन्ट आदि को पैदल प्रवेश दिया जायेंगा तथा उनके वाहनों को गेट न0 03 से आई0टी0आई0 ग्राउण्ड में पार्किंग करायी जायेगी ।
आम जनमानस से अनुरोध है कि मतगणना स्थल की तरफ जाने वाले रास्तों से बचें ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!