आरोप-प्रत्यारोप

भतीजा पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप: नशे में लिखवा लिया लाखों की जमीन

मड़िहान, मिर्जापुर।
थाना क्षेत्र के धनसीरिया गाव निवासी दुर्गावती पत्नी बुधराम द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में भतीजा व गवाह समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बुधराम की पत्नी दुर्गावती ने बताया कि पति बुधराम को घर से इलाज कराने के बहाने भतीजे ले गए और नशा दे दिया। अस्पताल की बजाय तहसील के रजिस्ट्रार कार्यालय में छह बीघा जमीन का बैनामा करा लिया गया। मामला तब जानकारी में आया जब घर में कानाफूसी होने लगी।

दुर्गावती के अनुसार बुधराम, सूर्यदेव व बासदेव तीन सगे भाई हैं। बुधराम को कोई संतान नही हैं। रोहित पुत्र सूर्यदेव तथा हर्षित(नाबालिक) पुत्र बासदेव संरक्षिका शकुंतला पत्नी बासदेव अपनी जमीन के बिक्रय में गवाही देने के नाम पर रजिस्ट्रार कार्यालय ले गए। कर्मचारियों की मिलीभगत से पूरी जमीन दानपत्र स्वरूप बैनामा करा लिया।

रजिस्ट्रार कार्यालय में यह सबकुछ सरलता से कैसे हो गया। वहाँ रजिस्ट्रार द्वारा क्रेता-बिक्रेता से बार बार पूछकर बयान लिया जाता है। आरोप कुछ भी हो जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी अलग होकर सामने आएगा। धोखाधड़ी से संबंधित मामले में प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय द्वारा बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!