0 पहुंचे मंडली अस्पताल, ब्लड डोनेट कर मानव जाति को मानवता धर्म से जोड़ने का दिया संदेश
0 सामाजिक संगठनों द्वारा कैंप लगाकर अमूमन हर महीने होता है ब्लड डोनेशन
0 डोनेट करने वालों को मिलता है सर्टिफिकेट
0 यक्ष प्रश्न? आखिर डोनेट किया गया यह ब्लड किसके आता है काम?
मिर्जापुर।
जिले के प्रथम नागरिक माने जाने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने मानव जाति को अपने मानवता धर्म से जोड़ने का एक बड़ा संदेश दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उस वाक्ये की जब सोशल मीडिया के जरिए ब्लड के जरूरतमंद को खुद का ब्लड उपलब्ध कराने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष मंडलिय अस्पताल में पहुंच गए और अपना ब्लड देकर एक मरीज का जान बचाया।
उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर जनपद में तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा अमूमन हर महीने में ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्तदान किया जाता है। इस रक्तदान के माध्यम से ब्लड बैंक अथवा जिले के विभिन्न अस्पतालों को काफी मात्रा में ब्लड मिल जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष चाहते तो ब्लड बैंक अथवा सामाजिक संगठनों का सहयोग लेकर मरीज के लिए ब्लड का प्रबंध कर देते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बल्कि वह खुद ब्लड देने के लिए पहुंच गए।
अब यहां पर सवाल यह उठता है कि सोशल मीडिया के जरिए क्या जिले के सामाजिक संगठनों तक यह खबर नहीं पहुंची कि मंडली अस्पताल में एक मरीज को ब्लड की नितांत आवश्यकता है या फिर सामाजिक संगठनों के लोग सोशल मीडिया पर इस खबर को देखने के बाद भी शांत बैठे रहे। बात चाहे जो भी हो सवाल यह खड़ा होता है कि तमाम सामाजिक संगठनों के बैनर तले जो ब्लड डोनेट किया जाता है, वह ब्लड आखिर किस के काम आता है। यह जांच का विषय है।
गुरुवार को मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर में बेड नंबर 34 पुरुष वार्ड में भर्ती रामजी को खून की आवश्यकता थी। रामजी के बच्चों ने अपनी तरफ से अपना खून दिया था, जो पर्याप्त नहीं था। यह सूचना पत्रकाारो को मरीज रामजी ने बताया कि हमें और ब्लड चाहिए, पत्रकाारो की सक्रियता से यह खबर जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया के संज्ञान में आया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने कहा उस को ब्लड मैं दूंगा, मैं विगत कई वर्षों से ब्लड दान करते चले आ रहे हैं।
किसी भी जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता होती है तो वह सहर्ष से तैयार होकर ब्लड दान करते आ रहे हैं। राजू कनौजिया ने पत्रकार की सक्रियता पर अनजान व्यक्ति को मदद करने के लिए अपना रक्तदान किया। रक्तदान होने पर मरीज रामजी के बेटे ने आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से उनके लिए बहुत सी दुआएं मांगी और बेड नंबर 34 के मरीज रामजी ने भी ईश्वर से प्रार्थना किया कि ईश्वर उनको हमेशा बनाए रखें और भूर भूर प्रशंसा की, बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
इस घटना की जानकारी होने पर उपस्थित पत्रकार और जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया कि उन्होंने एक जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड दान किया है। एक अनजान मरीज रामजी बेड नंबर 34 एडमिट है। राम जी निवासी परमानपुर जिगिना मीरजापुर को दिया ब्लड दान, जिसको ब्लड की अत्यंत आवश्कता थी सज्ञान में आने पर पर जिला अस्पताल तत्काल पहुच खुद ब्लड डोनेड किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने मानवता का परिचय दिया और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा मानव को मानव के काम आना चाहिए, यही मानवता है, यही धर्म है यही सब कुछ है। सबसे बड़ा जाति मानव और सबसे बड़ा धर्म मानवता हैं।