धर्म संस्कृति

मिर्जापुर की शोभायात्रा देश की टॉप टेन शोभायात्रा में शामिल: मनोज श्रीवास्तव

0 20 वर्ष पूर्व लगभग 60 -70 लोंगो के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव शोभायात्रा आरंभ किया गया था
मिर्जापुर। 
विंध्य क्षेत्र में आदिशक्ति की अनुकम्पा और भगवान श्रीराम के प्रबल प्रताप के चलते नगर में रामभक्तों के उमड़ने वाले जन सैलाब से शोभायात्रा देश की टॉप टेन शोभायात्रा में शामिल हैं। यह भक्तों की आस्था और जन मानस की एकजुटता का प्रतिफल हैं । उक्त उद्गार विहिप के पूर्व संगठन मंत्री और भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने रमईपट्टी स्थित एक लान में पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किया।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जातिगत और दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर जिस प्रकार सम्पूर्ण समाज एकजुट होकर सड़को पर जन सैलाब के रूप में दिखाई पड़ा, उससे यह सिद्ध हो गया कि श्री राम नाम के अमोघ अस्त्र से हम समाज की खाई को पाट सकते है। भक्तों ने शहर को स्वत: स्फूर्त गति से सम्पूर्ण नगर को भगवा मय कर दिया। श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान की जगह जगह आरती उतारी गई। चहुओर राम नाम की गूंज रही ।
 बताया कि 20 वर्ष पूर्व लगभग 60 -70 लोंगो के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव शोभायात्रा आरंभ किया गया था। आज शोभायात्रा में शामिल होने वाले भक्तों की संख्या लाखों में है । यह राम जी के प्रति श्रद्धा और भक्ति ही है। हम सब की राम भक्ति इस देश की शक्ति बने, रामभक्ति राष्ट्र भक्ति बने, रामभक्ति हिन्दू शक्ति बने, समाज की शक्ति बने यही हम सबका संकल्प हो। श्री श्रीवास्तव ने शोभायात्रा की व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी श्रीरामभक्तो का आभार व्यक्त किया।
   समिति के अध्यक्ष रविशंकर साहू ने नगर में आकर्षक सजावट और केशरिया ध्वज से नगर को सजाने वाले भक्तों के उत्साह की सराहना करते हुए उनकी भक्ति को नमन किया। कहा कि धर्म और संस्कृति की रक्षा करते हुए उसका अनुसरण करने वाला ही परम सुख को प्राप्त करता है। श्री साहू ने जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के सहयोग की सराहना करते हुए आभार जताया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ला, समिति के प्रभारी मनोज दमकल, संयोजक आनंद सिंह, मंत्री मयंक गुप्ता, अभिषेक पांडे, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राज महेश्वरी, गोपाल केसरवानी, विजय साहू, पवन उमर आदि लोग उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!