स्वास्थ्य

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला: विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

चुनार, मिर्जापुर। 

ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रागंण मे किया गया। मेले मे खाद्य एवं रसद विभाग, आयुष्मान कार्ड, खाद्य औषधि एवं प्रशासन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, टीवी उन्मूलन आदि सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया।
 आयोजन के मुख्य अतिथि चुनार विधायक अनुराग सिंह ने मेले मे लगे सभी स्टालो का निरीक्षण किया तत्पश्चात तीन गर्भवती महिला सरोज, राबिया, व रागिनी का गोंद भराई किया गया। तत्पश्चात  परियोजन अधिकारी बाल विकास परियोजना नरायनपुर अरुण कुमार, मुख्य सेविका नर्मदा, माया, कार्यकत्री पूर्णिमा सिंह, गायत्री, मनोरमा, अर्चना श्रीवास्तव, सीमा को सम्मान पत्र देकर विधायक ने सम्मानित किया!
अपने संवोधन मे विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित तमाम जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान चिकित्सा धिकारी डा राकेश पटेल, महिला चिकित्सक डा मालविका, सर्वेश सिंह, अनिल पाठक, ब्लॉक प्रमुख चन्द्र प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामानंद राय, आपूर्ति निरीक्षक काशीनाथ, महेंद्र कुमार आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!