मिर्जापुर

सेमफोर्ड स्कूल बसही द्वारा संचालित किए जा रहे स्कूल वाहनों की की गयी सघन जांच

0 चालकों एवं सह चालकों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी  दी गयी 
0 खिड़कियों पर तीन राड, लोहे की पट्टी लगाएं, फर्स्ट एड बॉक्स,  फायर एक्सटिंग्विशर की सभी वाहनों में करे व्यवस्था: एआरटीओ
मिर्जापुर। 
शनिवार को एआरटीओ विवेक शुक्ला एवं उनके टीम द्वारा सेमफोर्ड स्कूल बसही द्वारा संचालित स्कूल वाहनों की सघन जांच विद्यालय परिसर में की गयी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी यातायात कर्मचारियों (चालक एवं सह चालक) को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई।
यह आदेशित किया गया कि जो भी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का गाइडलाइन है, उसके अनुसार ही गाड़ियों का संचालन किया जाए। सभी गाड़ियों में खिड़कियों पर तीन राड एवं लोहे की पट्टी लगाई जाए,  जिससे कि बच्चे अपना सर गाड़ी से बाहर न निकाल पाए। साथ ही साथ सभी गाड़ियों में फर्स्ट एड बॉक्स,  फायर एक्सटिंग्विशर आदि की व्यवस्था भी अवश्य हो।
आज प्रवर्तन अधिकारियों ने सभी गाड़ी के मॉनिटर के साथ सुरक्षा संबंधित बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० राकेश दुबे ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि अगर संभव हो सके, तो हर 15 दिनों पर विद्यालय परिसर में ही आकर ऐसे ही जांच होती रहे, जिससे कि कभी कोई कमी हो, तो उसे समय-समय पर सुधारा जा सके। जांच के समय विद्यालय के ट्रांसपोर्ट हेड शैलेंद्र पांडे, ट्रांसपोर्ट मेंटेनेंस मैनेजर मनीष दुबे, ट्रांसपोर्ट मैनेजर वीरेंद्र बिन्द, राजकुमार आदि लोग उपस्थित रहे ‌।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!