मिर्जापुर

महाराणा प्रताप राष्ट्र के अप्रतिम नायक, आने वाली पीढ़ियां सदैव लेंगी स्वाभिमान की शिक्षा: चेतनारायण सिंह

मिर्ज़ापुर।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महाराणा प्रताप सेना और शक्ति मंच के संयुक्त तत्वाधान में नगर के बाजीराव कटरा स्थित राही लाज में राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप के जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य चेत नारायण सिंह ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक वर्ग या जाति के महापुरुष नहीं हैं बल्कि वह भारतीय अस्मिता के गौरव के प्रतीक हैं।उन्होंने स्वाभिमान एवं आत्म गौरव का जो उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया वह दुनिया के इतिहास में दुर्लभ है।

विशिष्ट अतिथि केबीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के आदर्शों से प्रेरणा लेकर वर्तमान को बेहतर करने का प्रयास सभी को करना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए कालीन निर्यातक संघ के अध्यक्ष जिले के प्रतिष्ठित उद्यमी सिद्धनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, जिला कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अमित सिंह, केबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश मंत्री श्याम सिंह ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन आयुष सिंह ने किया। आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक ,विनय कुमार सिंह ने कहा कि मिर्जापुर जनपद में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगवाने के लिए संगठन सक्रिय हैं। उनकी प्रतिमा लगने से आने वाली पीढ़ियों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत होगी। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित अमित श्रीनेत एवं संजय सिंह गहरवार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह स्वरूप तलवार भेंट की।

इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ राजीव कुमार सिंह, दिलीप सिंह गहरवार, मनीष सिंह, श्याम सिंह, अखिलेश सिंह,
त्रिभुवन सिंह, नीरज, इन्द्रपति सिंह, मनोज सिंह, विवेक राजपूत, कविता राजपूत, सोनी सिंह, प्रेमशीला सिंह, मृत्युंजय सिंह, डॉ संतोष जी, डॉ सुशील सिंह, रणजीत सिंह, सुजीत सिंह, सुधाकर सिंह, डॉ राहुल सिंह, प्रकाश सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, संदीप सिंह, प्रफुल्ल सिंह, जैनेन्द्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, रघुराज सिंह, शुभम सिंह, अशोक राजपूत, राजेश सिंह, पंकज सिंह, सुनील सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रत्नेश सिंह, अमरेशसिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!