लालगंज, मिर्जापुर।
गुरुवार को लालगंज ब्लाक मुख्यालय पर इफको द्वारा नैनो यूरिया आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी रमाकांत एवं कार्यक्रम संयोजक इफको के वरिष्ठ प्रबन्धक डॉ जीपी तिवारी ने इफको नैनो यूरिया के लाभ, प्रयोग विधि इत्यादि के बारे में किसानों को जानकारी दी।
बताया कि एक एकड़ फसल के लिए किसान भाई 500 एम एल नैनो यूरिया को 125 लीटर पानी में मिलाकर फसल की क्रान्तिक अवस्था पर दो बार स्प्रे के माध्यम से प्रयोग करे। अधिक लाभ के लिए इफको सागरिका तरल का भी नैनो यूरिया के साथ प्रयोग करे। बीडीओ ने खेती में नैनो उपयोग बढ़ाने की बात करते हुए बताया की यदि कोई किसान खेती को व्यवसाय बना ले, तो अच्छी आमदनी कमा सकते है।
सहायक विकास अधिकारी सहकारित अनूप कुमार रावत ने सभी सचिवों और विक्रेताओं से आग्रह किया कि सभी सहकारी समिति प्रत्येक दशा में नैनो यूरिया का प्रयोग स्वयं करते हुए अपने क्षेत्र के किसानों के बीच इसका प्रचार प्रसार करे तथा सभी समिति सचिव अपनी समिति पर नैनो यूरिया तथा सागरिका का स्टॉक अवश्य रखे।
कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी सहकारी समितियों के सचिव के साथ 74 से अधिक किसान मौजूद रहे। अपर जिला सहकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने विस्तार से सभी किसानों का उत्साहवर्धन किया