मिर्ज़ापुर।
शासन के मंशानुरूप जन समस्याओं की सुनवाई तथा निस्तारण हेतु प्रत्येक थाने पर द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 14.05.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर” रामकृष्ण भारद्वाज ‘द्वारा थाना दिवस के अवसर पर थाना विंध्याचल एवं चील्ह में जन समस्याओं की सुनवाई की गई एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु थाना प्रभारी को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों की निष्पक्षता से जाँच करके शत प्रतिशत विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना प्रभारी विंध्याचल एवं चील्ह को थाना परिसर में उच्चकोटि की साफ सफाई तथा आगन्तुकों के बैठनें के लिए समुचित व्यवस्था हेतु हिदायत किया गया।
इस दौरान राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
विभागीय कर्मचारियो की उपस्थिति के बाबत कहा कि प्रायः विभागीय कर्मचारियो के सम्बन्ध मे देखा गया है कि वे जैसे-जैसे आते है उपस्थिति रजिस्टर मे अपना नाम तथा हस्ताक्षर बनाते जाते है यह स्थिति आपत्तिजनक है। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि उपस्थिति रजिस्टर में थाना दिवस के उपस्थिति रजिस्टर में अंकित किया जाय कि पूर्व से कौन-कौन विभागीय कर्मचारियो की उपस्थिति अपेक्षित है उनके नाम व मोबाईल नम्बर अंकित किया जाय। अनुपस्थित कर्मचारियो की सूची पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी को दिए गए प्रारूप मे प्रेषित किया जाय तथा उसकी सूची मुझे भी प्रेषित किया जाय।
शिकायत कर्ताओ की उपस्थिति थाना दिवस पर पूर्व से सुचित जो शिकायतकर्ता थाने पर आते है उनके नाम पता मोबाईल नम्बर व विपक्षी का नाम पता व विवाद का कारण रजिस्टर मे अवश्य अंकित किया जाय। विवाद से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र-
भूमि विवाद या अन्य विवाद से सम्बन्धित जो प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ता द्वारा थाने पर सीधे प्राप्त कराये जाते है उसे थाना दिवस के रजिस्टर में अंकित करके उसका सामाधान कराया जाय।
बीट सूचना रजिस्टर में आरक्षियो द्वारा जो बीट भूमि विवाद एवं हत्या बलवा विवाद व अन्य विवाद के सम्बन्ध मे अंकित करायी जाती है, उसे थाना दिवस रजिस्टर में अंकित करके सामाधान कराया जाय। (भले ही वादी आये अथवा न आये)
भूमि विवाद रजिस्टर/हत्या बलवा रजिस्टर में जिन प्रकरणों को चिन्हित किया गया है उन समस्त प्रकरणों को थाना दिवस रजिस्टर में अंकित कराकर उसका सम्यक निस्तारण कराया जाय (भले ही वादी आये अथवा न आये)।
भूमि/अन्य विवाद के सम्बन्ध में जो प्रार्थना पत्र अधिकारियो के माध्यम से एवं आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होते हैं, उन प्रार्थना पत्रो को थाना दिवस रजिस्टर मे चढाकर निस्तारण कराया जाय। राजस्व कर्मियों (लेखपाल, कानूनगो इत्यादि) को भी प्रेरित किया जाय कि ऐसे प्रकरण जिसमें पुलिस की अनुपलब्धता होने की वजह से प्रकरणों का निस्तारण न हो पा रहा हो, को भी समाधान दिवस में सम्मिलित किया जाय।
विवाद का निस्तारण- सम्बन्धित प्रार्थना पत्र
सभी विवादों में उसी दिन ज्वाईंट टीम का गठन किया जाये तथा ज्वाईंट टीम का नाम व मोबाईल नम्बर भी रजिस्टर में अंकित किया जाये। वापसी पर क्या कार्यवाही की गयी का स्पष्ट विवरण रजिस्टर में अंकित करेंगे। गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये यदि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है तो समीक्षा करके शान्ति व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। कहा कि आप लोगों से अपेक्षा करता हूँ कि आप लोग अपने निकट पर्यवेक्षण में दिये गये निर्देशों का अपने अधीनस्थों से अनुपालन करायेंगे, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप थाना दिवस पर आने वाले विवादित प्रकरणों का समाधान सम्यक हो सके।