एजुकेशन

संतुष्टि हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संजय गर्ग व डॉ. रितु गर्ग के सुपुत्र डॉ. प्रियांश गर्ग को ऑल इंडिया नीट पीजी में मिली 256वी रैंक

0 पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए ही और भी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने चाह: डॉ प्रियांश गर्ग
मिर्जापुर। 
डॉ प्रियांश गर्ग ने ऑल इंडिया नीट पीजी में 256  रैंक हासिल कर बनारस का नाम रोशन किया। प्रियांश गर्ग संतुष्टि हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर संजय गर्ग और डॉक्टर रितु गर्ग के सुपुत्र हैं। उन्होंने इन्स्टिटूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी से एमबीबीएस उपाधि प्राप्त की है। उनके द्वारा एमबीबीएस में भी 4 सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन व 7 गोल्ड मेडल प्राप्त किए गए थे व अब ऑल इंडिया नीट पीजी में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने काशी और इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी का नाम रोशन किया।
उन्होंने इतने अच्छे शानदार रिजल्ट के लिए अपने टीचर अपने मम्मी-पापा और अपने भाई प्रांजल गर्ग को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी के  लगातार मोटिवेशन की वजह से ही वह इस कामयाबी को हासिल कर पाए । साथ ही उन्होंने इंटर्नशिप करते-करते अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया व पढ़ाई और इंटर्नशिप के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित कर इस कामयाबी तक पहुंचे। डॉक्टर प्रियांश गर्ग का छोटा भाई प्रांजल गर्ग बीआरडी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस थर्ड ईयर का छात्र है व उनके माता-पिता वाराणसी के संतुष्टि हॉस्पिटल के निदेशक तथा संतुष्टि मेडिकल कॉलेज के निदेशक हैं । उनका उद्देश्य अच्छा सर्जन बनने के बाद अपने पापा की तरह ही यूरोलॉजिस्ट यानी गुर्दा रोग विशेषज्ञ बन कर अपने समाज और वाराणसी की सेवा करने का है।
   उन्होंने इस उपलब्धि के लिए बाबा विश्वनाथ  व अपने सभी बड़ों का धन्यवाद किया व उनसे आशीर्वाद लिया और नीट पीजी में बैठने वाले अन्य छात्र-छात्राओं से भी आत्मविश्वास के साथ पूरी तरह आत्म केंद्रित होकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन मानवता की सच्ची सेवा है जिसमें वह अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए ही काशी  मैं और भी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं ।इसके लिए वह एमएस सर्जरी करने के बाद आगे भी  और उच्च शिक्षा ग्रहण करने की कोशिश करेंगे तथा उनका मुख्य उद्देश्य रोबोटिक सर्जरी की उत्कृष्ट सुविधाओं को बनारस और उसके आसपास के मरीजों को उपलब्ध कराना होगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!