मड़िहान/चुनार, मिर्जापुर।
शनिवार को आयोजित मड़िहान थाना परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या से डीएम एसपी रूबरू हुए। पांच फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुँचे, जमीन विवाद मे से दो टीमों को गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए भेजी गई। सभी मामले जमीन संबंधित रहे।
पचोखरा गांव स्थित पूनम गुप्ता व हरिओम पटेल के बीच विवाद में सुलह समझौता कराया गया। मड़िहान गांव निवासी सुनील अग्रहरी ने शिकायत किया कि सार्वजनिक नाली पर कुछ लोगों द्वारा अबैध निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हल्का लेखपाल दीपशिखा को टीम के साथ मौके पर भेजकर काम रूकवाया गया। बाकी प्राथना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह लगभग डेढ़ घंटे तक मड़िहान थाने पर रहे। इस अवसर पर उपजिलामजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार सिंह, प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार राय, उपनिरीक्षक सर्वानंद यादव आदि राजस्वकर्मी उपस्थित रहे। चुनार सम्वाददाता के अनुसार कोतवाली मे एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्री के अध्यक्षता मे समाधान दिवस मे कुल तीन फरियादियों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। शेष संबंधित को पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण के लिए दिया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय, एसएसआई गिरधारी सिंह, एसआई योगेन्द्र नाथ, अखिलेश सिंह, रामदुलार मौर्य, राजस्व निरीक्षक अनुराग यादव सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।