।
मिर्जापुर

अराजक तत्वों ने पाइपलाइन किया नष्ट मिर्जापुर शहर के कई मोहल्लों में पेयजल की अत्यधिक कम दबाव से होगी आपूर्ति

मिर्जापुर।

नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा बताया गया है कि टाडा फाल जलाशय से लंका की पहड़ी पर आने वाली पाइपलाइन को कुछ अराजक तत्वों द्वारा दिनांक 12/05/2022 को तोड़ दिया गया है। विभाग द्वारा इसको बनाने का प्रयास किया जा रहा है पाइपलाइन काफी पुरानी होने के कारण समान मिलने में काफी परेशानी आ रही है
सामान की व्यवस्था करने में विभाग को तीन चार दिन का समय लग सकता है। इस कारण गणेश गंज कटरा बाजीराव भैंसईया टोला लालडिगगी चौबे टोला सबरी आदि लगे मोहल्लों में जलापूर्ति अत्यधिक कम दबाव से होगी। विभाग इस लाइन को बनवाने के लिए प्रयत्नशील है।

बाइक सवार दो युवक घायल

मड़िहान। रैकरी गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। थाना क्षेत्र के पत्थरखुरा गांव निवासी चंद्रशेखर 20 वर्ष पुत्र गुलाब और भल्लू 24 वर्ष पुत्र रामधारी शुक्रवार की रात एक ही बाइक पर सवार होकर कलवारी के पास बारात में सम्मिलित होने जा रहे थे।

हलिया। गलरा गांव निवासी संदीप कुमार मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले 6 नामजद और 8-9 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
संदीप कुमार मिश्र ने आरोप लगाया है कि गड़बड़ा धाम में स्थित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की दुकान में शाम छह बजे के करीब अमदह गांव निवासी एक व्यक्ति स्कार्पियो गाड़ी से तथा 15 की संख्या उसके साथी मोटरसाइकिल से दुकान पर आए और नाम पूछ कर और असलहा दिखाते हुए दुकान में घुसकर लात घूंसों से मारने लगे।

नेशनल योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता मे आदर्श इंका का दबदबा

अदलहाट, मिर्जापुर।
स्थानीय बाजार स्थित आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट में शनिवार को नेशनल योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आदर्श इंका का दबदबा रहा। क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज खजुरौल, मुराहू सिंह इंटर कॉलेज मनोर एवं आदर्श इंटर कॉलेज अदलहट की टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छात्र छात्राओं के उम्दा प्रदर्शन के आधार पर आंचल पटेल,ज्योत्सना कुमारी व श्रेया सिंह,साबिर अली,सत्यम सिंह, शिवांग मिश्रा आदर्श इंका अदलहाट,उजाला व सुरेश पटेल छत्रपति शिवाजी इंका खजुरौल को क्षेत्रीय टीम में चयनित किया गया।अदलहाट क्षेत्र की चयनित टीम 17 मई को मुख्यालय पर राजस्थान इंटर कॉलेज में होने वाले जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शशि शेखर ने किया। निर्णायक मण्डल में भृगूनाथ प्रसाद, राहुल सिंह,राम सुथार, रू अरुण सिंह रहे। उक्त अवसर पर पर अशर्फी लाल बिंद,अवधेश कुमार सिंह अशोक कुमार यादव हरिशंकर त्रिपाठी, कृष्ण कांत त्रिपाठी सामिल रहे।

अधूरे आवास के लाभार्थियों पर विडियो ने कराया एन सी आर दर्ज।

राजगढ़।
स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के धुरकर ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2020 21 में दिए गए आवास पूर्ण न होने पर खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने सात आवास लाभार्थियों पर मड़िहान थाना में एन सी आर दर्ज कराया है। इस कार्रवाई से आवास लाभार्थियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
ग्राम पंचायतों में झुग्गी झोपड़ी के सहारे गुजर बसर करने वाले गरीबों पर मेहरबान भाजपा सरकार 2024 तक हर गरीब को आवास देकर उनके पक्का मकान में रहने का सपना पूरा करने में लगी हुई है।परन्तु खुद लाभार्थी अपना आवास पूर्ण न कराकर अपने गरीबी का मजाक बना रहे हैं और सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं ।वित्तीय वर्ष 2020 21 में धुरकर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए सात लाभार्थियों का आवास लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नही हो सका।वही आवास का पैसा भी दूसरे मद में खर्च कर दिया गया।खंड विकास अधिकारी द्वारा बार बार लाभार्थियों से मिलकर तथा नोटिस देकर आवास को शीघ्र पूर्ण कराने की हिदायत दी गयी।परन्तु आवास लाभार्थी उसे नजरअंदाज करते रहे। आखिर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने आवास पूर्ण न करने वाले सात लाभार्थीयो पर एनसीआर दर्ज कराया है।इस कार्यवाही से समय से आवास पूर्ण न करने वाले लाभार्थियों में हड़कंप मच गया है।

चुनार थाना प्रभारी ने कार्यभार ग्रहण किया
चुनार कोतवाली में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणी लाल सेन ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया उन्हों ने कार्यभार ग्रहण के दौरान समस्त पुलिस कर्मचारी के साथ बैठक कर परिचय लिए तथा सभी को निर्देशित किए की अपने अपने क्षेत्र में बराबर गश्त करते रहे । कोई बाद विवाद की जानकारी होने पर तत्काल पहुंच कर मामले का निस्तारण करें।कोई संदिग्ध दिखने पर जांच कर कार्यवाही करें जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे । तत्पश्चात पुलिस बल के साथ नगर में भ्रमण किए । इस दौरान एसएसआई चुनार गिरधारी सिंह एसआई,चौकी प्रभारी चकगंभीरा योगेंद्र नाथ यादव , एसआई श्यामधर , एसआई भारतभूषण सिंह एसआई रामदुलार मौर्य आदि रहे।

अपर मुख्य अधिकारी ने तालाब का किया निरीक्षण

जिगना। जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह सिसौदिया ने बदेवरा चौबे गांव स्थित बाबा बदेवरानाथ धाम का निरीक्षण किया। मंदिर के पूर्वी उत्तरी छोर पर स्थित तालाब का कायाकल्प करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि धार्मिक व पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बाबा धाम स्थित तालाब का स्थलीय निरीक्षण कर सुंदरीकरण की रूपरेखा तैयार की गई। विधान परिषद सदस्य विनीत कुमार सिंह ने तालाब का सुंदरीकरण कराने का आश्वासन दिया था। इस दौरान मंदिर के पुजारी महेंद्र गिरी प्रधान माहेश्वरी उपाध्याय ओम प्रकाश उपाध्याय प्रेम बहादुर सिंह शिवाकांत मिश्रा आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!