चुनार, मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद चुनार मे धरनारत सभासद व भाजपा पदाधिकारियों ने शनिवार को नायब तहसीलदार को पत्रक सौंपकर धरना स्थगित किया। जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद द्वारा भाजपा सभासदों के वार्डों में भेद भाव रवैया पूर्ण विकास कार्य कराये जाने का आरोप लगाकर विरोध मे शुक्रवार को पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर धरना पर बैठे थें।
अधिशासी अधिकारी को कार्यालय पर मौजूद न होने के चलते कोई भी वार्ता नही हो पायी थी। इसी क्रम मे शनिवार को पुनः पालिका के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर धरना पर बैठे भाजपा पदाधिकारियों व सभासदों के बीच लगभग तीन बजे अधिशासी अधिकारी राजपति वैश पहुंचे और धरनारत लोगों को समझाने बुझाने लगे लेकिन बात नहीं बनने पर नायब तहसीलदार अरुण यादव धरना स्थल पर पहुचें।
उनके द्वारा समझाने पर सभासदों ने पन्द्रह दिन के अन्दर समस्या का निराकरण नही होने पर पुनः बृहदरुप में प्रदर्श करने के बात पर धरना स्थगित कर दिया गया।इस दौरान नंदलाल केशरी, चन्द्रहाश गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, मनीष राय, कुंवर सिंह, समर्थ सिंह पटेल, संतोष कुमार गुप्ता आदि सहित सभासद व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।