स्थानांतरण

यूपी सरकार ने 13 आईएएस और 20 पीसीएस अफसरों को किया स्थानांतरित

लखनऊ।
यूपी सरकार ने 13 आईएएस, 20 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। शुक्रवार को देर रात किए गए ट्रांसफर में वाराणसी, फतेहपुर, उन्नाव और कुशीनगर समेत पांच जिलों के डीएम बदले गए है। वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा को प्रयागराज का मंडलायुक्त बनाया गया है।

पढ़िए किसको कहां मिली तैनाती

• प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन में
तैनात राजेंद्र प्रताप सिंह को आयुक्त चित्रकूट धाम
मंडल बांदा बनाया गया है।

• सचिव वित्त एवं उत्तर प्रदेश शासन संजय कुमार
को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन
निगम लखनऊ में तैनात किया गया है।

• आयुक्त प्रयागराज मंडल संजय गोयल को आयुक्त
झांसी मंडल की तैनाती दी गई है।

• वाराणसी में लंबे समय से तैनात जिलाधिकारी
कौशल राज शर्मा को प्रयागराज मंडल का आयुक्त
बनाया गया है।

• एस राज लिंगम को जिलाधिकारी कुशीनगर से
वाराणसी जिलाधिकारी बनाया गया है।

• रविंद्र कुमार प्रथम को जिलाधिकारी उन्नाव से
कुशीनगर जिला अधिकारी बनाया गया है।

• जिला अधिकारी बलरामपुर श्रुति को फतेहपुर का
जिलाधिकारी बनाया गया है।

• अपर्णा दुबे को जिलाधिकारी फतेहपुर से उन्नाव का
जिलाधिकारी बनाया गया है।

• मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर में तैनात
डॉक्टर महेंद्र कुमार को जिला अधिकारी बलरामपुर
में तैनाती दी गई है।

• मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकरनगर सुधीर कुमार
को मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर में तैनाती
दी गई है।

• विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं संभागीय खाद्य
नियंत्रण मृदुल चौधरी को परियोजना प्रशासन ग्रेटर
शारदा सहायक समादेष्टा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश में
तैनात किया गया है।

• अपर आयुक्त वाणिज्यकर लखनऊ में तैनात सुधा
वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन
आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनात किया गया है।

• ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट जौनपुर में तैनात हिमांशु
नागपाल को ज्वाइन मजिस्ट्रेट कानपुर नगर में तैनात किया गया है।

20 पीसीएस अफसरों के भी हुए ट्रांसफर

• उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार लखनऊ में तैनात
पूजा अग्निहोत्री को उप निदेशक पर्यटन निदेशालय
लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।

• फर्रुखाबाद जिले में उप जिला अधिकारी के पद पर
तैनात गौरव शुक्ला को उपनिदेशक बाल विकास
पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ की शाखा में तैनात
किया गया है।

• डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश लखनऊ में कुल सचिव के पद पर तैनात
नंदलाल सिंह को संयुक्त आयुक्त ग्राम विकास उत्तर
प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।

• गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा में विशेष कार्यकारी
अधिकारी सचिन कुमार सिंह को कुलसचिव डॉ
एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर
प्रदेश की लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।

• बदायू जिले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन के
पद पर तैनात ऋतु पुनिया को अपर जिलाधिकारी
प्रशासन बरेली के पद पर तैनात किया गया है।

• बरेली जिले में अपर जिला अधिकारी विनय कुमार
सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूं में तैनात किया गया है।

।

• सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद के पद पर
तैनात सर्वेश कुमार गुप्ता को मुख्य राज अधिकारी
मिर्जापुर में तैनात किया गया है।

• नगर मजिस्ट्रेट बरेली के पद पर तैनात राजीव पांडेय
को सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद में तैनात
किया गया है।

• उप जिलाधिकारी पीलीभीत से जिलाधिकारी
न्यायिक श्रावस्ती जिले ट्रांसफर को बदलकर राकेश
कुमार का स्थानांतरण नगर मजिस्ट्रेट बरेली के पद
पर तैनात किया गया है।

• आगरा विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव पद पर
तैनात सुशीला को अपर नगर आयुक्त नगर निगम
आगरा की शाखा में तैनात किया गया है।

• कानपुर देहात अपर जिला अधिकारी के पद पर
तैनात सुशीला को अपर नगर आयुक्त नगर निगम
आगरा में तैनात किया गया है।

• नगर मजिस्ट्रेट बांदा के पद पर तैनात केशव नाथ को
अपर जिलाधिकारी प्रशासन कानपुर देहात में तैनात
किया गया है।

• उप जिला अधिकारी रायबरेली राजेश कुमार को
नगर मजिस्ट्रेट बांदा में तैनात किया गया है।

• देवरिया जिले में तैनात अपर जिलाधिकारी प्रशासन
के पद पर कुमार पंकज को अपर जिला अधिकारी
न्यायिक श्रावस्ती के पद पर तैनात किया गया है।

• नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज में तैनात गौरव श्रीवास्तव
का अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया के पद पर
तैनात किया गया है।

• उप जिलाधिकारी उन्नाव के पद पर तैनात सत्यप्रिय
सिंह को नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज के पद पर तैनात
किया गया है।

• मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर में तैनात रजनीश
राय को उप भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद
लखनऊ में तैनात किया गया है।

• अपर जिला अधिकारी मेरठ प्रशासन सत्य प्रकाश
सिंह द्वितीय को मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर में
तैनात किया गया है। प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी
मिल संघ / निगम लखनऊ की शाखा में तैनात वैभव
मिश्रा को अपर जिलाधिकारी प्रशासन मेरठ में तैनात
किया गया है।

• अविनाश चंद्र मौर्य उप जिला अधिकारी लखीमपुर
खीरी में तैनात को उपनिदेशक मंडी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ की शाखा में तैनात किया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!