मिर्जापुर

डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने भारतीय संविधान के मॉडल को तिरंगे रंग की राखी बांधकर उसके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया

मिर्जापुर।

भारत वर्ष के स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वें वर्ष में जब पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में रक्षाबंधन के पूर्व संध्या के अवसर पर डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने भारतीय संविधान के मॉडल को तिरंगे रंग की राखी बांधकर उसके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया एवं इसे अखंड भारतवर्ष को समर्पित किया।

 

बच्चों ने ऐसा करते हुए देशवासियों को यह सन्देश दिया की भारतवर्ष का प्रत्येक नागरिक भारतीय संविधान का आदर एवं सम्मान के साथ पालन करे जिससे उन्हें आज़ाद हिन्दुस्तान में गौरवशाली जीवन जीने का आनंद प्राप्त हो सके। छात्राओं ने कहा की स्वतंत्रता, वीर क्रांतिकारी सपूतों के प्राण घातक संघर्ष का परिणाम है अतः ऐसे में हमारा यह फ़र्ज़ बनता है की हम आजादी के महत्व को समझें और अच्छे से पढ़ लिखकर देश के विकास में अपना योगदान दे।

 

विद्यालय के चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए कहा की अखंड भारतवर्ष पर हम सब को गर्व है। ऐसे में हमें विभिन्न वर्गों में न बंटकर भारतीय होने की भावना को स्थापित करना अत्यंत अनिवार्य है। साथ ही साथ देश को असामाजिक गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए हमें बड़े बदलाव की जरुरत है। देश के सम्मान एवं रक्षा की जिम्मेदारी सरकार और सेना तक ही सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आकर इसके लिए कुछ न कुछ आहुति देने की जरुरत है जिससे हमारा भारत वर्ष निरंतर प्रगति करता रहे। विद्यालय के निदेशक आयुष कुमार सर्राफ ने विस्तार से महत्ता बताते हुए रक्षाबंधन पर्व की शुभकामना दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!