मिर्जापुर।
इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी मीरजापुर की प्रबन्धकारिणी कमेटी की बैठक बुधवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार मे 10अगस्त को सम्पन्न हुई। उपाध्यक्ष/सीएमओ डा0 राजेन्द्र प्रसाद नए कहा कि जो लोग रेडक्रास चिन्ह का उपयोग कर रहे है अविलम्ब सदस्य बन जाए अन्यथा वैधानिक कार्रवाई होगी, क्योकि रेडक्रास का उपयोग केवल सदस्य ही कर सकते है।
चेयरमैन आशुतोष दूबे ने पूरे एक वर्ष मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के बारे मे प्रस्ताव रखा कि पूरे एक वर्ष मे 100 टीबी मरीजो को गोद लिया जाएगा, 6 रक्तदान शिविर, 4 जागरूकता गोष्ठिया आयोजित की जाएगी, विकलांग पुनर्वास केन्द्र और एच आई वीपरामर्ष केन्द्र के संचालन हेतु राज्य शाखा से स्वीकृति ली जाएगी। प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया।
सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए सचिव डा0गुलाब वर्मा ने वताया कि इस वर्ष 200 नए सदस्य बनाए गए है। 300 और नए सदस्य बनाए जाएगे। इसके लिए PMS Association,lMA एवम् उद्योगपतियो से सदस्यता/दान हेतु अनुरोध किया जाएगा। संरक्षक सिद्धनाथ सिंह ने रेडक्रास कार्यालय हेतु भवन/भूमि प्राप्त करने का प्रस्ताव किया इसके लिए जिलाधिकारी से अनुरोध किया जाएगा।
उन्होने कहा कि आजीवन सदस्यो को पहचान पत्र और प्रमाणपत्र दिया जाए। सचिव ने सदस्यो से अनुरोध किया कि सभी सदस्य अपना फोटो और आधार कार्ड दे दे तो राष्ट्रीय शाखा से बनवा कर दे दिया जाएगा। इस अवसर पर ए सीएम ओ डा0 यू एन सिंह, पीएमएस एसोसिएशन सचिव डा0 सुनील सिंह, नरेन्द्र गुप्त, मनीष दूबे,अशोक मिश्र, संदीप मिश्र आदि लोगो ने भी विचार प्रकट किया। प्रारम्भ मे नवागत सीएमओ को बुके देकर स्वागत किया गया।