News

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान और गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए करें आवेदन

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के लिए 15 अक्टूबर तक करे आवेदन

मीरजापुर। 

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के ऐसे ख्याति प्राप्त महानभावों जिन्होने शासत्रीय/लोक संगीत, गायन, वादन, नृत्य, फिल्म, मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध, गोसेवा, पशु पालन, वन, वन्यजीव, पर्यावरण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार, स्वावलंबन, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान आदि में देश एवं विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया हो को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के तहत चयनित महानभाव को 11 लाख रूपया, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने अवगत कराया कि उ0प्र0 गौरव सम्मान में पूर्व मे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त महानुभाव को इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जायेगा। उन्होने कहा है कि जनपद के पात्र महानुभाव अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर भरकर 15 अक्टूबर 2022 तक जिला सूचना कार्यालय रामबाग में जमा कर दें।

 

 ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ के लिये मांगा गया आवेदन

मिर्जापुर।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग के द्वारा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिये निर्धारति मापदण्डो को पूरा करने वाले पात्र महानभावो के प्रस्ताव, मांगा गया हैं। जिसमें प्रस्तावित व्यक्ति के द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यो के साथ निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक चार प्रतियो में आवेदन मांगा गया हैं।

।

पुरस्कार प्राप्त करने के अर्हताओ में भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश के सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता हो, मानवाधिकार/समाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, गुरू गोंविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न किया गया हो। उक्त के क्रम में सम्बन्धित जनपदवासियो को जो इसके पात्र हो अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भरकर दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला सूचना कार्यालय रामबाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!