राजगढ़, मिर्जापुर।
देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती अवसर पर क्षेत्रीय विद्यालयों के शिक्षक को भारतीय जीवन बीमा निगम में उत्कृष्ट कार्य करने पर महामहिम राज्यपाल द्वारा बीमा योद्धा सम्मान से सम्मानित रघुबर प्रसाद मौर्य ने क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय के सैकड़ों शिक्षकों को सम्मानित सम्मानित किया। श्री मौर्य ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य के निर्माणकर्ता हैं। देश को शिक्षा के बल पर बहुत आगे ले जा सकते हैं। शिक्षक जहां का तहां उसी हालत में होता है पर शिक्षा के बल पर दूसरे की हालत सुधार देता है। और कहाकि एक अच्छे शिक्षक में अच्छे गुण होते हैं जिससे बच्चे के अंदर अच्छे चरित्र का निर्माण करता है और अच्छे चरित्र का निर्माण होता है तो अच्छे देश का निर्माण होता है।
उन्होंने क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज राजगढ़, श्री बृजराज आदर्श इंटर कॉलेज चौखड़ा, रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर, विंध्यमंडल उत्थान सेवा समिति प्राथमिक विद्यालय एवं नवदीप इंग्लिश स्कूल इंग्लिश स्कूल ददरा, रामसूरत मालती इंटर कॉलेज एवं कृषक पीजी कॉलेज राजगढ़ सहित क्षेत्र के दर्जनों वित्तविहीन एवम् परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया। जिसमें मुख्य रूप से चंद्रदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, कौशल प्रताप सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार मौर्य, श्रवण सिंह, संगीता मौर्या, डॉ द्वारिका प्रसाद सिंह, रंजना सिंह, राजेश सिंह, लवकुश सिंह, चंद्रकला सिंह, रविनाथ सिंह, राम हृदय सिंह, बजरंगी, रामनरेश सिंह आदि वर्तमान शिक्षक सहित सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया।