शुभकामनाये

“शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय एवं निर्माण उसकी गोद में खेलते हैं”

0 सेमफोर्ड स्कूल मीरजापुर में शिक्षक दिवस समारोह का हुआ भव्य आयोजन

मिर्जापुर। 

आज दिनांक 5 सितंबर 2022 को सेमफोर्ड स्कूल मीरजापुर में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का स्वागत तिलक लगाकर एवं उपहार देकर किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक विवेक बरनवाल, प्रबंधक श्रीमती शिप्रा बरनवाल, प्रधानाचार्य डॉ0 राकेश दुबे एवं प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने संयुक्त रुप से माँ सरस्वती, माँ विंध्यवासिनी और डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। गणेश वंदना द्वारा कार्यक्रम का सांस्कृतिक पर्व आरंभ हुआ और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना से संपूर्ण वातावरण भक्ति के सागर में डूब गया।

शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय के ऊर्जावान प्रबंधक महोदय ने शिक्षकों को नमन करते हुए हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। अपने ओजस्वी भाषण में श्री विवेक बरनवाल जी ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक ही मनुष्य के बुनियाद से शिखर तक पहुंचने की सीढ़ी का निर्माण करते हैं।  कार्यक्रम की अगली कड़ी में अजीत पाण्डेय जी द्वारा शिक्षक के संपूर्ण आयाम को एक प्रेरणादायक वीडियो के माध्यम से दिखाया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने एक शिक्षक की कार्यशैली के ताने-बाने से रची एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। इसके उपरांत आयोजन मंडल के द्वारा एक रोमांचक खेल का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। लवकुश शुक्ला की हास्य एवं व्यंग पर आधारित कविता ‘सेब का भाव’ ने जहां एक और सभी को हंसाया वहीं दूसरी ओर आम व्यक्ति के प्रति भावुक होने पर विवश कर दिया। वंदना मिश्रा के भावपूर्ण नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।  प्रबंधक ने भी एक सुंदर गीत के गायन से अपनी सांस्कृतिक उपस्थिति का बोध कराया।

अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 राकेश दुबे ने सर्वप्रथम शिक्षक दिवस के प्रणेता डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आचार्य विष्णु गुप्त को याद करते हुए उन्होंने कहा कि “शिक्षक कभी साधारण नहीं होता। प्रलय एवं निर्माण उसकी गोद में खेलते हैं।” प्राचार्य जी ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने विद्यार्थियों को उनके अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करें।
तत्पश्चात मोहम्मद परवेज ने एक भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य डॉ0 राकेश दुबे की ग़ज़लों ने महफिल में चार चांद लगा दिया। दूसरे आयोजित खेल “किस्सा कुर्सी का” में वर्तमान राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर सेमफोर्ड स्कूल, मीरजापुर के युवा प्रबंधक विवेक बरनवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए कुर्सी पर आधिपत्य स्थापित किया।

उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने एक मार्मिक कविता के माध्यम से शिक्षकों की दो पीढ़ियों के संक्रमण काल का चित्र प्रस्तुत किया। संगीता शर्मा एवं शर्मिला सिंह के युगल गान ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। शिक्षक दिवस का यह कार्यक्रम कई सुनहरी यादों को सहेजने में सफल रहा।
कार्यक्रम के समापन के उपरांत सभी के लिए एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी लोग उत्साह पूर्वक शामिल हुए। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास्तव, सुमित कुमार धीरज केसरवानी संतोष कुमार दुबे विकास श्रीवास्तव समेत विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक और सदस्य उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!