मिर्जापुर।
गुडवीव बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के अन्तर्गत गुडवीव टीम और बच्चों ने शिक्षक दिवस बड़े उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने स्पीच, कविता आदि के माध्यम से बताया कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का क्या महत्व है साथ ही बच्चों ने फूल, पेन आदि देकर अपने शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के फैसिलिटेटर चंद्रभूषण जी ने बच्चों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और उनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि शिक्षक हर बच्चे के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बस आवश्यकता है बच्चों को नियमित पढ़ाई करने की, क्योंकि शिक्षा से ही हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
बता दें कि टीम के लोग बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए नियमित कार्य कर रहे हैं जिसमें बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना उनको शिक्षा में सहयोग करना और तरह तरह की गतिविधियों से बच्चों की शिक्षा में रुचि पैदा करना शामिल है!
उक्त कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें कविता मौर्या, निशा साहू, नीलम चौहान, उषा यादव आदि उपस्थित रहीं ।