पडताल

सीडीओ के निरीक्षण मे सिंचाई विभाग के दर्जन भर कर्मचारी मिले अनुपस्थित, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

मिर्जापुर। 

।

शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा प्रातः 10.10 बजे आकस्मिक रूप से सिंचाई विभाग के विभिन्न कार्यालयों यथा- मीरजापुर नहर प्रखण्ड, अनुसंधान एवं नियोजन, सिंरसी बांध प्रखण्ड, बाढ़ नियन्त्रण कक्ष-मीरजापुर नहर प्रखण्ड तथा सिंचाई खण्ड चुनार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधिशासी अभियन्ता- मीरजापुर नहर प्रखण्ड वैभव सिंह एवं अधिशा अभियन्ता-सिंचाई खण्ड चुनार हरिशंकर प्रसाद उपस्थित रहे। बताया गया कि अधिशासी अभियन्ता-सिरसी बांध प्रखण्ड अवकाश पर चल रहे हैं और प्रभार अधिशासी अभियन्ता-सिंचाई खण्ड चुनार के पास है।

अधिशासी अभियन्ता-अनुसंधान एवं नियोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि उनका मुख्यालय प्रयागराज है और यहाॅ का प्रभार उनके पास है। उपस्थित पंजिका के अवलोकन में निम्नलिखित कर्मचारी अनुपस्थित पाये गयेः-
कार्यालय अधि0अभि0-मीरजापुर नहर प्रखण्ड
1 श्रीमती पूनम श्रीवास्तव प्रधान सहायक 2 सुरेन्द्र प्रसाद प्रारूपकार, 3 श्रीमती जानकी देवी वरिष्ठ सहायक 4 श्सौरभ कुमार दूबे वरिष्ठ सहायक, 5 सुरेश कुमार, कनिष्ठ सहायक,  राम बिलास धावक कार्यालय अधि0अभि0-मीरजापुर नहर प्रखण्ड (बाढ़ नियन्त्रण कक्ष)

बाढ़ नियन्त्रण कक्ष का निरीक्षण करने पर पाया गया कि तीन शिफ्टों (प्रथम-प्रातः 9.00 बजे से 5.00 बजे तक, द्वितीय-सांय 5.00 बजे से रात्रि 1.00 बजे तथा तृतीय- रात्रि 1.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक) में एक-एक अवर अभियन्ता के साथ 04-04 कर्मचारी विभिन्न खण्डों के लगाये गये है। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से स्पष्ट है कि माह-अगस्त, 2022 में सभी कर्मचारी अपने निर्धारित समयानुसार ड्यूटी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे परन्तु रात्रि की शिफ्ट में तैनात अवर अभियन्ता आनन्द कुमार दिनांक 27.08.2022 से 30.08.2022 तक अनुपस्थित पाये गये, जिसके सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता-मीरजापुर नहर प्रखण्ड द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

इसी प्रकार माह-सितम्बर, 2022 में दिनांक 01.09.2022 से 08.09.2022 तक किसी भी अवर अभियन्ता द्वारा उपस्थिति पंजिका पर अपना हस्ताक्षर नहीं बनाया है, जिससे स्पष्ट है कि वे निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। पृच्छा करने पर अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बाढ़ का प्रकोप कम हो रहा है, इस कारण अवर अभियन्ता बाढ़ नियन्त्रण कक्ष में न आकर अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त आज दिनांक 08.09.2022 को राहित कुमार-व0स0 एवं अनिल कुमार-मेठ भी अनुपस्थित पाये गये।

कार्यालय अधि0अभि0-सिरसी बांध प्रखण्ड
1 जय प्रकाश सिंह, 2 सुनील कुमार, 3 कृष्णानन्द यादव, 4 राधेश्याम सोनकर उपरोक्तानुसार निरीक्षण के समय अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का दिनांक 08.09.2022 का वेतन रोका जाता है। सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्बन्धित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर तीन दिवस के अन्दर अपनी संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत करें। यह भी सुनिश्चित करें कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने पाये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!